दिल्ली CM केजरीवाल के घर की छत गिरी, बड़ा हादसा होने से टला, 80 साल पुराने बिल्डिंग का हो रहा रिव्यू

By पल्लवी कुमारी | Updated: August 7, 2020 05:38 IST2020-08-07T05:38:49+5:302020-08-07T05:38:49+5:30

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और उनका परिवार बिल्कुल सुरक्षित है। माना जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से ये हादसा हुआ है।

Delhi CM's chamber Roof of at his residence collapses, 80-year-old bungalow being reviewed | दिल्ली CM केजरीवाल के घर की छत गिरी, बड़ा हादसा होने से टला, 80 साल पुराने बिल्डिंग का हो रहा रिव्यू

Arvind Kejriwal (File Photo)

Highlightsसीएम केजरीवाल के घर का जो हिस्सा गिरा है वह उनका पर्सनल चैंबर रूम था, जहां पर अहम बैठकें होती थीं। घटना के बाद अब 80 साल पुरानी इस बिल्डिंग का PWD के अधिकारियों द्वारा रिव्यू शुरू हो गया है।

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर में एक बड़ा हादसा होते-होत टल गया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर की छत का एक बड़ा हिस्सा गिर गया। हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है। बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से सिविल लाइन्स में स्थित दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के घर की छत गिरी। इस घटना के बाद अब 80 साल पुरानी इस बिल्डिंग का रिव्यू फिर से शुरू हो गया है।

जो छत गिरी वह सीएम केजरीवाल का पर्सनल चैंबर था

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, एक सरकारी सूत्र ने बताया, अब तक सीएम का चैंबर वॉर रूम जैसा था, जहां पर कई अहम बैठकें होती थीं। राहत वाली बात यह है कि घटना के वक्त चैंबर में कोई भी मौजूद नहीं था। जो छत गिरी है वह चैंबर अरविंद केजरीवाल का पर्सनल चैंबर था।

1942 मे बनवाया गया था ये बिल्डिंग

रिपोर्ट में बताया गया है कि सीएम अरविंद केजरीवाल जिस घर में अभी रहते हैं वो वर्ष 1942 में बनवाया गया था। कहा जा रहा है कि इस बिल्डिंग के किसी ना किसी हिस्से में हर वक्त मरम्मत का काम चलता रहता है। 

बताया जा रहा है कि पिछले तीन हफ्ते दिल्ली में भारी बारिश हुई है। इसी वजह से घर के छत का हिस्सा प्रभावित हुआ होगा। बिल्डिंग के बाकी हिस्सों भी रिव्यू किया जा रहा है। अब सीएम केजरीवाल के घर का पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा रिव्यू किया जा रहा है इसके  बाद ही फैसला लिया जाएगा कि सीएम केजरीवाल उस घर में रहेंगे या नहीं। 

केजरीवाल इस घर में 2015 के मार्च से रहे हैं

सीएम अरविंद केजरीवाल जिस घर में अभी रहते हैं, वहां चार बेडरूम और एक कार्यालय है। सीएम केजरीवाल मार्च 2015 से यहां रह रहे हैं। घर का पिछला हिस्सा डिप्टी स्पीकर अमरीश सिंह गौतम का था और उनसे पहले स्पीकर प्रेम सिंह का था। सिविल लाइंस से पहले, दिल्ली के सीएम तिलक लेन में एक घर में रह रहे थे।

Web Title: Delhi CM's chamber Roof of at his residence collapses, 80-year-old bungalow being reviewed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे