दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को बुखार और गले में खराश, आज होगा कोरोना टेस्ट

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: June 9, 2020 05:08 AM2020-06-09T05:08:27+5:302020-06-09T05:08:27+5:30

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने केजरीवाल की तबीयत खराब होने की पुष्टि की. वे पिछले दो हफ्ते से अपनी अधिकतर बैठकें अपने घर से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कर रहे हैं. इस खबर के बाद पिछले कुछ दिनों में सीएम के संपर्कमें आने वालों लोगों ने सावधानी बरतनी शुरू कर दी है.

Delhi CM Arvind Kejriwal unwell, to undergo Covid-19 test | दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को बुखार और गले में खराश, आज होगा कोरोना टेस्ट

देश की राजधानी में कोविड-19 के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

Highlightsकोविड-19 के बढ़ते मामलों से जूझ रही दिल्ली के लिए चिंताजनक खबर है.मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब हो गई है.

नई दिल्ली: कोविड-19 के बढ़ते मामलों से जूझ रही दिल्ली के लिए चिंताजनक खबर है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब हो गई है. उन्हें रविवार से हल्का बुखार और गले में खराश है. सोमवार की उनकी सारी बैठकें रद्द कर दी गई. मंगलवार को उनका कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा. केजरीवाल ने रविवार को कोविड-19 की स्थिति की जानकारी देने के लिए प्रेस कांफ्रेंस की थी. जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई.

ऐहतियात के तौर पर उन्होंने खुद को पृथकवास में रखा है. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने केजरीवाल की तबीयत खराब होने की पुष्टि की. वे पिछले दो हफ्ते से अपनी अधिकतर बैठकें अपने घर से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कर रहे हैं. इस खबर के बाद पिछले कुछ दिनों में सीएम के संपर्कमें आने वालों लोगों ने सावधानी बरतनी शुरू कर दी है.

सोमवार सुबह तक 29 हजार मामले देश की राजधानी में कोविड-19 के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. सोमवार सुबह तक करीब 29 हजार मामले हो चुके थे. इनमें से 10,999 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. 17,125 का इलाज जारी है. दिल्ली सरकार के मुताबिक, 12,213 संक्रमितों को घरों में ही आइसोलेशन में रहने को कहा गया है. मृतकों की संख्या 812 हो गई है. 

Web Title: Delhi CM Arvind Kejriwal unwell, to undergo Covid-19 test

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे