विधायकों को मुफ्त बिजली मिलती है, जनता को फ्री बिजली देने पर तकलीफ क्यों?, फ्री की चीजें बांटने के आरोप पर बोले दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल
By अनिल शर्मा | Updated: November 11, 2021 11:05 IST2021-11-11T10:50:23+5:302021-11-11T11:05:38+5:30
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जवाब देते हुए कहा कि ये बहुत अच्छी राजनीति है। सबको करनी चाहिए। मैं आपको बताता हूं क्यों? इसकी इकनॉमिक्स और राजनीति दोनों समझाता हू्ं।

विधायकों को मुफ्त बिजली मिलती है, जनता को फ्री बिजली देने पर तकलीफ क्यों?, फ्री की चीजें बांटने के आरोप पर बोले दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल
नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फ्री की राजनीति करने को लेकर कहा कि ये अच्छी राजनीति है सबको करनी चाहिए। दिल्ली सीएम ने ये बातें टाइम्स नाउ के समिट में नविका कुमार के सवालों के जवाब के तौर पर कही।
नविका कुमार ने केजरीवाल से सवाल किया, आपके चुनाव जीतने का मॉडल है, फ्री बिजली, फ्री पानी। आप इंडियन रेवेन्यू सर्विस में रहे हैं। नंबर्स आपको पता है। टैक्स कलेक्शन कैसे होते हैं, टैक्स की जरूरतें किन चीजों में होती है। चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों की फ्री की चीजें बांटने की आदत सी हो गई है। क्या ये दीर्घकालिक टिकाऊ चीज हैं? क्या ये अच्छी राजनीति है?
#TimesNowSummit | 'If MLAs and MPs get 4000 units of free electricity/month, what is wrong if I give 200 units to common people?', Delhi CM @ArvindKejriwal hits out at the critics who allege 'freebies'.#TimesNowSummit2021@Herbalifeindia@Darwinplatform1@Maruti_Corppic.twitter.com/nwo8hRmoP0
— TIMES NOW (@TimesNow) November 10, 2021
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जवाब देते हुए कहा कि ये बहुत अच्छी राजनीति है। सबको करनी चाहिए। मैं आपको बताता हूं क्यों? इसकी इकनॉमिक्स और राजनीति दोनों समझाता हू्ं। उन्होंने कहा, सबसे बेसिक बात कि इन सारे विधायकों और मंत्रियों को फ्री बिजली मिलती है। इनको जब फ्री बिजली मिलती है तो इन्हें फ्री भी नहीं बोल सकते। इनको महीने की 4-4 हजार यूनिट फ्री बिजली मिलती है। और मैं जनता को 200 यूनिट फ्री बिजली देता हू्ं तो इन सबको तकलीफ होती है क्यों?
दिल्ली सीएम ने जवाब देने के क्रम में आगे कहा, अगर मंत्रियों को मिलने वाली फ्री सुविधाएं, मैं जनता को देना चाहता हूं तो इनको तकलीफ क्यों होती है। इन मंत्रियों, सांसदों, विधायकों के इलाज का खर्चा फ्री है। इनके परिवार का कोई भी बीमार हो जाए, इलाज का खर्चा फ्री है। अगर मैंने दिल्ली के लोगों को इलाज फ्री कर दिया तो इन्हें क्यों तकलीफ होती है? केजरीवाल ने कहा कि इन मंत्रियों-संत्रियों को जो-जो चीजें फ्री में दी जाती हैं, उन्हें मैं जनता को देना चाहता हूं। इस पर नविका ने कहा कि पेट्रोल भी फ्री करवा दीजिए, इन मंत्रियों को भी मिलती है। केजरीवाल जवाब देते हुए कहते हैं कि वो भी करेंगे।