Delhi CM: अरविंद केजरीवाल मंगलवार को दे सकते हैं इस्तीफा, उपराज्यपाल से मिलने का मांगा समय
By रुस्तम राणा | Updated: September 16, 2024 19:32 IST2024-09-16T16:49:56+5:302024-09-16T19:32:35+5:30
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलने का समय मांगा है। वे कल शाम करीब साढ़े चार बजे सक्सेना से मुलाकात कर सकते हैं और उसके बाद अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं।

Delhi CM: अरविंद केजरीवाल मंगलवार को दे सकते हैं इस्तीफा, उपराज्यपाल से मिलने का मांगा समय
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार (17 सितंबर) को अपने सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं। इंडिया टीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से इस बाबत मिलने का समय मांगा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कल शाम करीब साढ़े चार बजे सक्सेना से मुलाकात कर सकते हैं और उसके बाद अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं।
आप के वरिष्ठ नेता आज शाम करीब पांच बजे पार्टी के अगले कदम और भावी कार्रवाई पर विचार-विमर्श करने के लिए बैठक करेंगे। इससे पहले दिन में आप नेता मनीष सिसोदिया और राघव चड्ढा ने अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की, जहां उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा की।
बता दें कि केजरीवाल ने रविवार को इस्तीफा देने की बात कही थी। संभावित दावेदारों के बारे में अटकलें शुरू होने के साथ ही विपक्ष ने केजरीवाल के इस कदम को "पीआर स्टंट" और अपनी छवि सुधारने के लिए "मात्र नौटंकी" करार दिया। तीनों के बीच बैठक करीब एक घंटे तक चली और केजरीवाल के उत्तराधिकारी के बारे में विचार-विमर्श शाम को आप की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक में जारी रहेगा।
शराब नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शुक्रवार को तिहाड़ जेल से रिहा हुए अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आप नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने इस्तीफे का ऐलान किया। उन्होंने यह भी कहा कि उनके स्थान पर नए चेहरे के नाम पर फैसला लेने के लिए अगले दो दिनों में विधायक दल की बैठक होने की उम्मीद है।