अरविंद केजरीवाल ने किया देश के पहले 'प्लाज्मा बैंक' का उद्घाटन, कहा- ये लोगों की जान बचाने का मौका

By विनीत कुमार | Published: July 2, 2020 12:19 PM2020-07-02T12:19:52+5:302020-07-02T12:27:52+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के पहले 'प्लाज्मा बैंक' का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की भी गुजारिश की।

Delhi CM Arvind Kejriwal inaugurates India's first Plasma Bank via video conference | अरविंद केजरीवाल ने किया देश के पहले 'प्लाज्मा बैंक' का उद्घाटन, कहा- ये लोगों की जान बचाने का मौका

अरविंद केजरीवाल ने किया प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन (फोटो-एएनआई)

Highlightsअरविंद केजरीवाल ने किया दिल्ली में प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुआ उद्घाटनदिल्ली के मुख्यमंत्री ने लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की भी अपील की

कोरोना संकट के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को देश में पहले 'प्लाज्मा बैंक' का उद्घाटन किया। केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कोरोना से ठीक हुए लोगों से प्लाज्मा देने की भी गुजारिश की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से ठीक हुए 18 से 60 साल के उम्र के लोग प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की। 

केजरीवाल ने कहा कि 18 से 60 साल के उम्र के बीच लोगों का वजन अगर 50 किलों से ज्यादा है तो वे प्लाज्म डोनेट कर सकते हैं। हालांकि, जिन महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया है और जो पूरी तरह स्वस्थ्य नहीं है, वे प्लाज्मा नहीं दे सकते हैं। अरविंद केजरीवाल ने साथ ही बताया कि प्लाज्मा देने के इच्छुक 1031 पर कॉल कर सकते हैं। साथ ही वे 8800007722 पर व्हाट्सएप भी कर सकते हैं। इन नंबरों पर कॉल या मैसेज के बाद डॉक्टर आपसे संपर्क करेंगे और फिर आगे का रास्ता बताया जाएगा।


बता दें कि प्लाज्मा बैंक को लेकर केजरीवाल ने दो दिन पहले ही घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि इस प्लाज्मा थेरेपी से दिल्ली के अस्पतालों में उत्साहजनक नतीजे सामने आये हैं। आईएलबीएस के सातवें तल पर यह बैंक स्थापित किया गया है, जहां व्यक्ति से कोविड-19 के मरीज को चढ़ाने के लिए प्लाज्मा लिया जाएगा। विशेषज्ञों के अनुसार प्लाज्मा के लिए शून्य से 80 डिग्री नीचे या उससे भी कम तापमान पर क्रायोजेनिक भंडारण की जरूरत होती है। 

दिल्ली-एनसीआर की स्थिति पर आज अमित शाह की बैठक

दिल्ली में बुधवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 90,000 के करीब पहुंच गई है। शहर में बुधवार को कोविड-19 के 2,442 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 89,802 हो गई है जबकि 61 और मरीजों की मौत हो जाने के साथ अब तक कुल 2,803 रोगी जान गंवा चुके हैं।

इन सबके बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली-एनसीआर में कोरोना से हालात पर आज एक बैठक भी बुलाई है। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल होंगे।

Web Title: Delhi CM Arvind Kejriwal inaugurates India's first Plasma Bank via video conference

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे