लाइव न्यूज़ :

CM केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में LG का आदेश करेंगे लागू, आने वाले वक्त में तेजी से फैलेगा कोरोना, जानें प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 10, 2020 12:17 IST

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी आगे आने वाली बड़ी मुसीबत के बारे में चेतावनी देते हुए मंगलवार (9 जून) को कहा था कि शहर में जुलाई 2020 के अंत तक कोविड-19 के साढ़े पांच लाख मामले हो सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली में कोरोना वायरस के 31 हजार 309 मामले और 905 लोगों की मौत।देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल 2 लाख 76 हजार 583 है। देश में कोविड-19 से 7,745 लोगों की मौत हुई है।

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मेरे कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। जिन लोगों ने मेरे दुआएं की उन सभी का शुक्रिया। केजरीवाल ने कहा दिल्ली में आने वाले समय में कोरोना और तेजी से फैलने की उम्मीद है।  केजरीवाल ने कहा, 31 जुलाई तक दिल्ली में कोरोना के 5.32 लाख केस संभव हैं, ऐसे में हमें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली में LG के आदेश को लागू करेंगे। उन्होंने कहा, LG और केंद्र के आदेश को लागू किया जाएगा। हमें एक दूसरे से नहीं, मिलकर कोरोना से लड़ना है। 

केजरीवाल ने कहा, कोरोना महामारी के वक्त में हम असहमति जताना नहीं चाहते हैं।हम पूरी कोशिश करेंगे कि दिल्ली में बेड की कमी न हो। केजरीवाल ने कहा कि देखा जाए तो हमारे सिस्टम में काफी कमियां है लेकिन सबकुछ भी खराब नहीं है। हमारे डॉक्टर्स और नर्स बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। 

अरविंद केजरीवाल ने कहा, सोमवार (8 जून) को केंद्र सरकार ने दिल्ली कैबिनेट के निर्णय को पलट दिया और केंद्र सरकार, उपराज्यपाल साहब ने आदेश जारी किया है कि दिल्ली के हर अस्पताल में सबका इलाज किया जाएगा। ये समय असहमतियों का नहीं है। उपराज्यपाल साहब के आदेश को अक्षरश लागू किया जाएगा। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, जितने बेड हमें दिल्ली के लोगों के लिए चाहिए उतने ही दिल्ली के बाहर से आने वाले लोगों के लिए भी चाहिए। 15 जुलाई को दिल्ली वालों के लिए 33,000 बेड चाहिए तो बाहर वाले भी मिलाएंगे तो कुल 65,000 बेड चाहिए। 

लोगों को मास्क पहनने के लिए प्ररित करें: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने कहा, अभी तक हम खुद मास्क पहन रहे थे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे, अब हमें दूसरों को भी ये सब करने के लिए प्रेरित करना है। इस मुहिम को हमें जन आंदोलन बनना है। आप सभी के सहयोग से ही ये लड़ाई जीती जा सकती है।

सीएम केजरीवाल ने कहा, मैं मीडिया के लोगों को धन्यवाद देता हूं, हमारे ऐप में जितनी भी कमियां थी वो सब उन्होंने हमारे सामने रखी। मीडियावालों की बताई सारी कमियां हमने एक हफ्ते के भीतर काफी हद तक दूर कर दी है।

सीएम केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में कल 1900 लोगों को बेड मिले हैं, कुछ लोगों को धक्के भी खाने पड़े हैं। हमारी कोशिश है कि हर एक व्यक्ति की समस्या को दूर किया जा सके। इसलिए मेरी मीडिया वालों से अपील है कि अगर उन्हें कोई कमी नजर आए तो वो हमें आकर बताए ताकि कमी को दूर किया जा सके।

दिल्ली में कोरोना के 31 हजार से ज्यादा केस, 905 लोगों की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (COVID-19) का कहर बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली में कोरोना वायरस के 1,366 नए मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 31 हजार 309 है, जिसमें 18,543 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है। दिल्ली में कोविड-19 से 905 लोगों की मौत हो चुकी है। 11 हजार 861 लोग दिल्ली में कोरोना से ठीक हो चुके हैं। 

देश भर में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 9,985 मामले सामने आए हैं, 279 मौतें हुई हैं। देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल 2 लाख 76 हजार 583 है, जिनमें 1,33,632 सक्रिय मामले हैं। 1,35,206 ठीक हो चुके हैं। देश में कोविड-19 से 7,745 लोगों की मौत हुई है।

टॅग्स :अरविंद केजरीवालदिल्ली में कोरोनाकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

भारतDelhi MCD bypolls: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली MCD उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, देखें लिस्ट

भारत2021 में रायबरेली पुलिस के साथ अभद्रता?, दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती फरार घोषित, विशेष एमपी-एमएलए अदालत का फैसला

भारतचंडीगढ़ में 'एक और शीश महल' को लेकर BJP क्यों कर रही है केजरीवाल पर हमला?

भारतकौन हैं राजिंदर गुप्ता, संजीव अरोड़ा की जगह जाएंगे राज्यसभा, चुने जाएंगे निर्विरोध

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित