नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मेरे कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। जिन लोगों ने मेरे दुआएं की उन सभी का शुक्रिया। केजरीवाल ने कहा दिल्ली में आने वाले समय में कोरोना और तेजी से फैलने की उम्मीद है। केजरीवाल ने कहा, 31 जुलाई तक दिल्ली में कोरोना के 5.32 लाख केस संभव हैं, ऐसे में हमें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली में LG के आदेश को लागू करेंगे। उन्होंने कहा, LG और केंद्र के आदेश को लागू किया जाएगा। हमें एक दूसरे से नहीं, मिलकर कोरोना से लड़ना है।
केजरीवाल ने कहा, कोरोना महामारी के वक्त में हम असहमति जताना नहीं चाहते हैं।हम पूरी कोशिश करेंगे कि दिल्ली में बेड की कमी न हो। केजरीवाल ने कहा कि देखा जाए तो हमारे सिस्टम में काफी कमियां है लेकिन सबकुछ भी खराब नहीं है। हमारे डॉक्टर्स और नर्स बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, सोमवार (8 जून) को केंद्र सरकार ने दिल्ली कैबिनेट के निर्णय को पलट दिया और केंद्र सरकार, उपराज्यपाल साहब ने आदेश जारी किया है कि दिल्ली के हर अस्पताल में सबका इलाज किया जाएगा। ये समय असहमतियों का नहीं है। उपराज्यपाल साहब के आदेश को अक्षरश लागू किया जाएगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, जितने बेड हमें दिल्ली के लोगों के लिए चाहिए उतने ही दिल्ली के बाहर से आने वाले लोगों के लिए भी चाहिए। 15 जुलाई को दिल्ली वालों के लिए 33,000 बेड चाहिए तो बाहर वाले भी मिलाएंगे तो कुल 65,000 बेड चाहिए।
लोगों को मास्क पहनने के लिए प्ररित करें: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने कहा, अभी तक हम खुद मास्क पहन रहे थे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे, अब हमें दूसरों को भी ये सब करने के लिए प्रेरित करना है। इस मुहिम को हमें जन आंदोलन बनना है। आप सभी के सहयोग से ही ये लड़ाई जीती जा सकती है।
सीएम केजरीवाल ने कहा, मैं मीडिया के लोगों को धन्यवाद देता हूं, हमारे ऐप में जितनी भी कमियां थी वो सब उन्होंने हमारे सामने रखी। मीडियावालों की बताई सारी कमियां हमने एक हफ्ते के भीतर काफी हद तक दूर कर दी है।
सीएम केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में कल 1900 लोगों को बेड मिले हैं, कुछ लोगों को धक्के भी खाने पड़े हैं। हमारी कोशिश है कि हर एक व्यक्ति की समस्या को दूर किया जा सके। इसलिए मेरी मीडिया वालों से अपील है कि अगर उन्हें कोई कमी नजर आए तो वो हमें आकर बताए ताकि कमी को दूर किया जा सके।
दिल्ली में कोरोना के 31 हजार से ज्यादा केस, 905 लोगों की मौत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (COVID-19) का कहर बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली में कोरोना वायरस के 1,366 नए मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 31 हजार 309 है, जिसमें 18,543 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है। दिल्ली में कोविड-19 से 905 लोगों की मौत हो चुकी है। 11 हजार 861 लोग दिल्ली में कोरोना से ठीक हो चुके हैं।
देश भर में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 9,985 मामले सामने आए हैं, 279 मौतें हुई हैं। देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल 2 लाख 76 हजार 583 है, जिनमें 1,33,632 सक्रिय मामले हैं। 1,35,206 ठीक हो चुके हैं। देश में कोविड-19 से 7,745 लोगों की मौत हुई है।