स्वतंत्रता दिवस पर केजरीवाल ने दिया महिलाओं को तोहफा, DTC-क्लस्टर बसों में 29 अक्टूबर से फ्री यात्रा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 15, 2019 12:34 IST2019-08-15T12:33:58+5:302019-08-15T12:34:33+5:30

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर स्वतंत्रता दिवस और रक्षा  बंधन पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। देश में अमन-चैन कायम रखने और लोगों के जीवन में खुशहाली लाने का हम सब संकल्प लेते हैं।

Delhi CM Arvind Kejriwal announced Free rides for women in DTC, cluster buses from October 29 at Independence Day | स्वतंत्रता दिवस पर केजरीवाल ने दिया महिलाओं को तोहफा, DTC-क्लस्टर बसों में 29 अक्टूबर से फ्री यात्रा

स्वतंत्रता दिवस पर केजरीवाल ने दिया महिलाओं को तोहफा, DTC-क्लस्टर बसों में 29 अक्टूबर से फ्री यात्रा

Highlights3 जून को प्रेस वार्ता कर सीएम केजरीवाल ने ऐलान किया था कि जल्द से जल्द मेट्रो और डीटीसी बसों में महिलाओं का किराया फ्री कर दिया जाएगा।आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली मेट्रो में 33 प्रतिशत और डीटीसी में 30 प्रतिशत महिलाएं सफर करती हैं।

73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली की डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाएं 29 अक्टूबर से निशुल्क यात्रा कर सकेंगी। 15 अगस्त के मौके पर एक कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम केजरीवाल ने यह ऐलान किया है।

तीन जून को प्रेस वार्ता करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि जल्द से जल्द दिल्ली में मेट्रो और डीटीसी बसों में महिलाओं का किराया फ्री कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि इसे लागू करने में  2 से 3 महीने का वक्त लगेगा।

अरविंद केजरीवाल का कहना है कि महिलाओं का किराया इसलिए फ्री किया जा रहा है कि ताकी वो ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल कर सके। महिलाओं को फ्री यात्रा देने में डीएमआरसी को होने वाले नुकसान की भरपाई दिल्ली सरकार करेगी। 

आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली मेट्रो में 33 प्रतिशत और डीटीसी में 30 प्रतिशत महिलाएं सफर करती हैं। मेट्रो में महिलाओं की मुफ्त यात्रा पर करीब एक हजार करोड़ प्रतिवर्ष का खर्च आएगा जबकि करीब 200 करोड़ रुपये का खर्च बसों को लेकर सरकार पर आएगा। 

वहीं, आज (15 अगस्त) सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर स्वतंत्रता दिवस और रक्षा  बंधन पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। देश में अमन-चैन कायम रखने और लोगों के जीवन में खुशहाली लाने का हम सब संकल्प लेते हैं।

 

Web Title: Delhi CM Arvind Kejriwal announced Free rides for women in DTC, cluster buses from October 29 at Independence Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे