दिल्ली में गौशाला में 36 गाय मृत मिली, केजरीवाल सरकार ने कहा- 24 घंटे पूरी करो जांच

By भाषा | Published: July 28, 2018 02:27 PM2018-07-28T14:27:43+5:302018-07-28T14:28:12+5:30

इस गौशाला में कुल 1400 गायें रहती हैं।

Delhi, Chhawla, Dwarka, Nazafgarh, 36 Cow death, Kejriwal, Gopal Ray | दिल्ली में गौशाला में 36 गाय मृत मिली, केजरीवाल सरकार ने कहा- 24 घंटे पूरी करो जांच

सांकेतिक तस्वीर

<p>नयी दिल्ली, 28 जुलाई: दिल्ली के द्वारका के नजफगढ़ इलाके में एक गौशाला में 36 गायें मृत मिलीं जिसके बाद दिल्ली सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए। छावला थाने को दोपहर साढ़े बारह बजे सूचना मिली कि घुम्मनहेड़ा गांव के गौशाला में 36 गायें मर गयी हैं। पुलिस ने गौशाला का दौरा किया और पाया कि वहां की 1400 गायों में से 36 की मौत हो चुकी है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गौशाला का संचालन आचार्य सुशील गोदर्शन ट्रस्ट करता है। यह 20 एकड़ से अधिक इलाके में फैला हुआ है।

वहां करीब 20 मजदूर काम करते हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रक्रिया के मुताबिक पुलिस विभाग ने विशेष विकास आयुक्त कुलदीप सिंह गांगर को पत्र भेजकर पशु चिकित्सकों की एक टीम का गठन करने के लिए कहा है जो गौशाला की जांच करेगी और गायों की मौत के कारण का पता लगाने के लिए उनका पोस्टमॉर्टम कराएगी।

विकास मंत्री गोपाल राय ने घटना का कड़ा संज्ञान लेते हुए मामले की 24 घंटे के अंदर विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: Delhi, Chhawla, Dwarka, Nazafgarh, 36 Cow death, Kejriwal, Gopal Ray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे