दिल्ली : डाबरी मोड़ मेट्रो स्टेशन पर महिला से बरामद किया गया कारतूस
By भाषा | Updated: August 5, 2021 19:49 IST2021-08-05T19:49:30+5:302021-08-05T19:49:30+5:30

दिल्ली : डाबरी मोड़ मेट्रो स्टेशन पर महिला से बरामद किया गया कारतूस
नयी दिल्ली, पांच अगस्त दिल्ली मेट्रो के डाबरी मोड़ स्टेशन पर सामान के साथ कारतूस ले जाने के आरोप में 21 वर्षीय एक महिला को केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने बृहस्पतिवार को हिरासत में ले लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक डाबरी मोड़ मेट्रो स्टेशन पर सुबह करीब 11 बजे एक महिला के सामान की सुरक्षा जांच के दौरान उसमें से एक कारतूस बरामद किया गया।
महिला कारतूस रखने का कोई वाजिब कारण नहीं बता सकी, सीआईएसएफ ने महिला को हिरासत में लेकर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। गौरतलब है कि मेट्रो परिसर में हथियार एवं गोला-बारूद ले जाना प्रतिबंधित है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।