दिल्लीः व्यवसायी चाहते हैं अनलॉक की प्रक्रिया के तहत दोबारा जल्द खुलें दुकानें

By भाषा | Updated: May 28, 2021 22:37 IST2021-05-28T22:37:14+5:302021-05-28T22:37:14+5:30

Delhi: Businessmen want shops to reopen soon under the process of unlocking | दिल्लीः व्यवसायी चाहते हैं अनलॉक की प्रक्रिया के तहत दोबारा जल्द खुलें दुकानें

दिल्लीः व्यवसायी चाहते हैं अनलॉक की प्रक्रिया के तहत दोबारा जल्द खुलें दुकानें

नयी दिल्ली, 28 मई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को दिल्ली सरकार द्वारा 31 मई से केवल निर्माण कार्य और फैक्टरी खोले जाने की अनुमति देने के निर्णय से व्यवसायी खुश नहीं हैं ।

नयी दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने कहा कि वे दिल्ली सरकार से आग्रह करेंगे कि अनलॉक प्रक्रिया के अगले चरण में दुकानों को खोले जाने की अनुमति दी जाए।

उन्होंने कहा, ''निश्चित तौर पर आज की घोषणा हमारे लिये एक दूसरा झटका है । पंद्रह महीने हो चुके हैं और व्यवसा​यियों को किसी प्रकार की राहत नहीं है। अगर फैक्ट्रियां वायरस से सुरक्षित हैं तो कनॉट प्लेस स्थित 'स्टोर' सुरक्षित क्यों नहीं हैं जहां शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना अधिक आसान है।''

दिल्ली के प्रमुख वाणिज्यक केंद्र कनॉट प्लेस के व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले भार्गव ने कहा, ''पूरी महामारी के दौरान व्यवसायियों के लिये किसी राहत पैकेज की घोषणा नहीं की गयी । हमलोग अपना व्यवसाय अपनी पूंजी से चला रहे हैं और अब उसमें भी साथ नहीं दिया जा रहा है ।''

भार्गव के विचारों से सहमति जताते हुये खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव मेहरा ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल के पालन समेत सुरक्षा इंतजामों के तहत काम हो सकता है।

कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि कोविड—19 संक्रमण के प्रसार को रोकना न केवल सरकार का बल्कि व्यापारियों एवं दिल्ली के लोगों की भी प्राथमिकता है, लेकिन अब जब संक्रमण दर डेढ़ फीसदी के करीब है तो दिल्ली में बाजारों को भी खोले जाने की अनुमति मिलनी चाहिये चाहे वह चरणबद्ध तरीके से हो ।

उन्होंने कहा, ''निर्माण कार्य और फैक्ट्रियों को शुरू करने के​ लिये दिल्ली सरकार ने प्रवासी श्रमिकों के जीवन यापन का जो तर्क दिया है वह अधूरा है। दिल्ली के 15 लाख से अधिक छोटे एवं बड़े व्यवसायी 35 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मुहैया करा रहे हैं जिनमें से अधिकतर प्रवासी हैं और इस प्रकार उनके जीवन यापन के लिये दुकाने भी खोली जानी चाहिए।''

चैम्बर आफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन बृजेश गोयल ने भी लॉक डाउन समाप्त होने पर बाजारों एवं दुकानों के खुलने की वकालत की है ।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली ने कोविड—19 की दूसरी लहर पर काबू करने में सफलता पायी है और सरकार अब धीरे धीरे लॉकडाउन हटाने की प्रक्रिया शुरू करेगी ।

उन्होंने कहा कि और इसकी शुरूआत सोमवार से एक सप्ताह के लिए निर्माण गतिविधियों को दोबारा शुरू करने और कारखानों को फिर से खोलने के साथ हो रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: Businessmen want shops to reopen soon under the process of unlocking

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे