दिल्ली के कारोबारी को मध्यप्रदेश पुलिस ने मुक्त कराया, चार अपहर्ता गिरफ्तार

By भाषा | Published: September 29, 2021 06:51 PM2021-09-29T18:51:13+5:302021-09-29T18:51:13+5:30

Delhi businessman freed by Madhya Pradesh Police, four kidnappers arrested | दिल्ली के कारोबारी को मध्यप्रदेश पुलिस ने मुक्त कराया, चार अपहर्ता गिरफ्तार

दिल्ली के कारोबारी को मध्यप्रदेश पुलिस ने मुक्त कराया, चार अपहर्ता गिरफ्तार

इंदौर (मध्यप्रदेश), 29 सितंबर शराब के व्यापार में कथित तौर पर पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद की वजह से इंदौर से दो दिन पहले अगवा 65 वर्षीय कारोबारी को पुलिस ने पड़ोसी धार जिले से बुधवार को सकुशल मुक्त कराया और चार अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने संवाददाताओं को बताया कि दिल्ली निवासी कारोबारी सिकंदर सचदेवा (65) को सोमवार को इंदौर के एक ढाबे से अगवा किया गया था।

उन्होंने बताया, "सचदेवा को इंदौर से 165 किलोमीटर दूर कुक्षी कस्बे के एक होटल के कमरे से मुक्त कराया गया। जब पुलिस दल मौके पर पहुंचा, तो इस कमरे के बाहर कुछ लोग पहरा दे रहे थे।"

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिल्ली के कारोबारी के अपहरण के आरोप में सुखराम कनेश, दिग्विजय रावत, दिनेश अलावा और करण अलावा को गिरफ्तार किया गया है।

बागरी ने बताया, "ये आरोपी मध्यप्रदेश के अलीराजपुर और धार जिलों के रहने वाले हैं। उन्होंने खुद को पुलिस की अपराध निरोधक शाखा के धार में तैनात जवान बताते हुए सचदेवा को चार पहिया गाड़ी में बैठा लिया था।"

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सचदेवा कुछ साल पहले इंदौर में ही रहते थे और आरोपियों का उनसे शराब के कारोबार में लाखों रुपये के लेन-देन का पुराना विवाद चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि इसी झगड़े में 65 वर्षीय कारोबारी का अपहरण किया गया था।

उन्होंने बताया कि सफेद रंग की जिस गाड़ी से सचदेवा का अपहरण किया गया,उस पर "मध्यप्रदेश शासन" लिखा है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने यह गाड़ी जब्त कर ली है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi businessman freed by Madhya Pradesh Police, four kidnappers arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे