Delhi Budget 2024: ईडी समन के बीच, 4 मार्च को केजरीवाल सरकार का बजट पेश करेंगी आतिशी
By धीरज मिश्रा | Published: March 1, 2024 01:02 PM2024-03-01T13:02:41+5:302024-03-01T13:11:13+5:30
Delhi Budget 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाला मामले में ईडी की ओर से आठवां समन भेजा जा चुका है और उन्हें पूछताछ के लिए 4 मार्च को बुलाया गया है।

Photo credit twitter
Delhi Budget 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाला मामले में ईडी की ओर से आठवां समन भेजा जा चुका है और उन्हें पूछताछ के लिए 4 मार्च को बुलाया गया है। आप सूत्रों के अनुसार, एक बार फिर केजरीवाल ईडी के समन पर नहीं जाएंगे। ईडी समन के बीच दिल्ली का आम बजट 4 मार्च को पेश होगा। दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के दौरान इस बात की जानकारी दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने दी है।
VIDEO | Delhi minister Atishi (@Atishi) shows the #EconomicSurvey document.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 1, 2024
The Economic Survey for financial year 2023-24 is likely to be presented by Delhi's AAP government today. pic.twitter.com/IY2DyWyocu
उन्होंने शुक्रवार को सदन में आर्थिक सर्वेक्षण(2023-2024) प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि ये आर्थिक सर्वे दिखा रहा है कि पिछले एक साल में दिल्ली के लोगों की प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है, दिल्ली सरकार का राजस्व बढ़ा है, लगातार हर साल की तरह दिल्ली सरकार का बजट मुनाफे में रहा है। मैं चाहती हूं कि केंद्र सरकार और उनके उपराज्यपाल ये जान लें कि वे चाहें कितनी भी कोशिश कर लें अरविंद केजरीवाल रुकेंगे नहीं।
VIDEO | "The per capita income of people of Delhi is 2.5 times more that the country's per capita income. This is Kejriwal government's 'karishma'," says Delhi minister Atishi (@AtishiAAP) speaking in the Assembly.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 1, 2024
(Source: Third Party) pic.twitter.com/GgngJv0eXE
यहां बताते चले कि केजरीवाल सरकार में पहली बार किसी महिला मंत्री के द्वारा बजट पेश किया जाएगा। आतिशी से पहले मंत्री कैलाश गहलोत ने 2023 में बजट पेश किया था। क्योंकि, शराब घोटाला मामले में पूर्व वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया जेल में बंद थे। इधर केजरीवाल सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद वित्त विभाग आतिशी के पास है तो इस साल आतिशी केजरीवाल सरकार का बजट पेश करेंगी।
ईडी के नोटिस को गैरकानूनी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अब तक दिल्ली की कथित शराब घोटाला मामले में 8 बार समन भेजा जा चुका है। सातवें समन पर जब उनसे पूछा गया कि क्या वह पूछताछ के लिए ईडी जाएंगे तो उन्होंने कहा था कि ईडी का समन ही गैरकानूनी है। उन्होंने कहा कि मामला तो अब कोर्ट में है। ईडी को कोर्ट के फैसला का इंतजार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईडी के समन से केजरीवाल डरने वाला नहीं है।