Delhi Budget 2024: ईडी समन के बीच, 4 मार्च को केजरीवाल सरकार का बजट पेश करेंगी आतिशी

By धीरज मिश्रा | Published: March 1, 2024 01:02 PM2024-03-01T13:02:41+5:302024-03-01T13:11:13+5:30

Delhi Budget 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाला मामले में ईडी की ओर से आठवां समन भेजा जा चुका है और उन्हें पूछताछ के लिए 4 मार्च को बुलाया गया है।

Delhi Budget 2024 ON 4TH MARCH finance minister of DELHI AATISHI | Delhi Budget 2024: ईडी समन के बीच, 4 मार्च को केजरीवाल सरकार का बजट पेश करेंगी आतिशी

Photo credit twitter

Highlights4 मार्च को दिल्ली सरकार का बजट पेश होगा पहली बार कोई महिला मंत्री के द्वारा पेश होगा बजट 2023 में मंत्री कैलाश गहलोत ने पेश किया था बजट

Delhi Budget 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाला मामले में ईडी की ओर से आठवां समन भेजा जा चुका है और उन्हें पूछताछ के लिए 4 मार्च को बुलाया गया है। आप सूत्रों के अनुसार, एक बार फिर केजरीवाल ईडी के समन पर नहीं जाएंगे। ईडी समन के बीच दिल्ली का आम बजट 4 मार्च को पेश होगा। दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के दौरान इस बात की जानकारी दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने दी है।

उन्होंने शुक्रवार को सदन में आर्थिक सर्वेक्षण(2023-2024) प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि ये आर्थिक सर्वे दिखा रहा है कि पिछले एक साल में दिल्ली के लोगों की प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है, दिल्ली सरकार का राजस्व बढ़ा है, लगातार हर साल की तरह दिल्ली सरकार का बजट मुनाफे में रहा है। मैं चाहती हूं कि केंद्र सरकार और उनके उपराज्यपाल ये जान लें कि वे चाहें कितनी भी कोशिश कर लें अरविंद केजरीवाल रुकेंगे नहीं।

यहां बताते चले कि केजरीवाल सरकार में पहली बार किसी महिला मंत्री के द्वारा बजट पेश किया जाएगा। आतिशी से पहले मंत्री कैलाश गहलोत ने 2023 में बजट पेश किया था। क्योंकि, शराब घोटाला मामले में पूर्व वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया जेल में बंद थे। इधर केजरीवाल सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद वित्त विभाग आतिशी के पास है तो इस साल आतिशी केजरीवाल सरकार का बजट पेश करेंगी।

ईडी के नोटिस को गैरकानूनी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अब तक दिल्ली की कथित शराब घोटाला मामले में 8 बार समन भेजा जा चुका है। सातवें समन पर जब उनसे पूछा गया कि क्या वह पूछताछ के लिए ईडी जाएंगे तो उन्होंने कहा था कि ईडी का समन ही गैरकानूनी है। उन्होंने कहा कि मामला तो अब कोर्ट में है। ईडी को कोर्ट के फैसला का इंतजार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईडी के समन से केजरीवाल डरने वाला नहीं है।

Web Title: Delhi Budget 2024 ON 4TH MARCH finance minister of DELHI AATISHI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे