Delhi Budget 2024: हर महिला को 1000 रुपए देगी केजरीवाल सरकार, बजट में आपको क्या मिला
By धीरज मिश्रा | Published: March 4, 2024 12:05 PM2024-03-04T12:05:44+5:302024-03-04T12:39:47+5:30
Delhi Budget 2024: दिल्ली की केजरीवाल सरकार हर महिला को एक हजार रुपये देगी। सोमवार को दिल्ली विधानसभा में इस बात की जानकारी वित्त मंत्री आतिशी ने दी है।
Delhi Budget 2024: दिल्ली की केजरीवाल सरकार हर महिला को एक हजार रुपये देगी। सोमवार को दिल्ली विधानसभा में इस बात की जानकारी वित्त मंत्री आतिशी ने दी है। मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत दी जाएगी 1000 रुपये की राशि। दरअसल, विधानसभा में दिल्ली सरकार का 10वां बजट पेश किया गया। बीते 10 साल में यह पहली बार था जब किसी महिला मंत्री के द्वारा केजरीवाल सरकार का बजट पेश किया गया।
मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना: अब 18 साल की उम्र से अधिक हर महिला को केजरीवाल सरकार ₹1000/माह देगी।
— AAP (@AamAadmiParty) March 4, 2024
बहन बेटियों को घर के बड़े हाथ में पैसे रखते हैं। मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal दिल्ली परिवार के बड़े के तौर पर दिल्ली की बहन बेटियों के लिए एक बहुत बड़ा कदम उठा रहे हैं।
—… pic.twitter.com/H0SK0CwnOK
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal and Finance Minister Atishi at Delhi Vidhan Sabha ahead of the Budget presentation. pic.twitter.com/3lTVONQwnu
— ANI (@ANI) March 4, 2024
बीते साल मंत्री कैलाश गहलोत ने बजट पेश किया था। इस साल वित्त मंत्री आतिशी ने पेश किया। इससे पहले 8 साल लगातार पूर्व वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया केजरीवाल सरकार का बजट पेश करते रहे हैं। केजरीवाल सरकार का बजट पेश करने के दौरान आतिशी ने कहा कि 2014-15 में दिल्ली की जीएसडीपी 4.95 लाख करोड़ रुपए थी और पिछले दस साल में दिल्ली की जीएसडीपी करीब ढाई गुना बढ़कर 11.08 लाख करोड़ रुपये हो गए हैं।
दिल्ली विधानसभा में वित्त मंत्री @AtishiAAP Delhi Budget 2024-25 पेश कर रहीं हैं l LIVE #KejriwalKaRamRajyahttps://t.co/Gb1Hw0FIMB
— AAP (@AamAadmiParty) March 4, 2024
2014-15 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 2.47 लाख रुपए थी और 2023-24 में ये 4.62 लाख हो गई है जो राष्ट्रीय औसत से ढाई गुना ज्यादा है। आज मैं 76,000 करोड़ रुपए का बजट पेश कर रही हूं।
दिल्ली की सभी महिलाओं को बधाई 🙌🙌
— AAP (@AamAadmiParty) March 4, 2024
केजरीवाल सरकार 18 वर्ष से अधिक आयु की हर महिला को देगी ₹1,000/प्रतिमाह की सम्मान राशि।#KejriwalKaRamRajyapic.twitter.com/ZxvOr47qVV
यहां उपस्थित हम सभी लोग भगवान राम के जीवन से प्रेरित हैं। राम राज्य के इस सपने को पूरा करने के लिए हम पिछले 9 वर्षों से दिन-रात प्रयास कर रहे हैं। हमने पिछले 9 वर्षों में दिल्ली के लोगों को सुख और समृद्धि प्रदान करने का प्रयास किया है।
#WATCH | Delhi Finance Minister Atishi presents the 10th budget of the Kejriwal government at Delhi Vidhan Sabha
— ANI (@ANI) March 4, 2024
Delhi FM Atishi says "Today I am not only presenting the 10th budget of the Kejriwal government but I will also present the changing picture of Delhi in the last ten… pic.twitter.com/XqzQpNWEVB
दिल्ली में 'राम राज्य' स्थापित करने के लिए बहुत कुछ किया जाना बाकी है लेकिन पिछले 9 वर्षों में बहुत कुछ किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि आज मैं न सिर्फ केजरीवाल सरकार का 10वां बजट पेश कर रही हूं बल्कि पिछले दस सालों में दिल्ली की बदलती तस्वीर भी पेश करूंगी।