DELHI ASSEMBLY BUDGET SESSION: '40 सीट देते तो बदमाश हमारी सरकार गिरा देते', लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की अपील

By धीरज मिश्रा | Published: March 4, 2024 03:01 PM2024-03-04T15:01:12+5:302024-03-04T15:03:30+5:30

DELHI ASSEMBLY BUDGET SESSION: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली की जनता से खास अपील की है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने मुझे साल 2020 में 62 सीटें दी।

delhi budget 2024 live Arvind Kejriwal got 40 seats these people would have toppled my government atishi | DELHI ASSEMBLY BUDGET SESSION: '40 सीट देते तो बदमाश हमारी सरकार गिरा देते', लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की अपील

Photo credit twitter

Highlightsअरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से की अपील लोकसभा चुनाव में हमें सात सांसद चाहिएकेजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के काम रुकने नहीं देंगे

DELHI ASSEMBLY BUDGET SESSION: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली की जनता से खास अपील की है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने मुझे साल 2020 में 62 सीटें दी। साल 2015 में 67 सीट दिलाई। जनता के इस एहसान की वजह से मेरी सरकार चल पाई, नहीं तो अगर हमें 40 सीटें मिलतीं तो ये बदमाश लोग मेरी सरकार गिरा देते।

कई राज्यों में आपने देखा होगा। सब देख रहे हैं कि कैसे बीजेपी, एलजी और केंद्र सरकार हर काम में अड़ंगा लगाते हैं। मैं इन सबसे अकेला लड़ रहा हूं। बीजेपी के 7 सांसद चुनकर दिल्ली की जनता को क्या मिला। दिल्ली की जनता परेशानी में होती है तो उन्हें चिंता नहीं होती। बल्कि मजा आता है। मैं चाहता हूं कि लोग  इंडिया एलायंस से 7 सांसद चुने। इससे मुझे मजबूती मिलेगी।

पंजाब से 13 सांसद आएंगे, राज्यसभा में हमारे 10 हैं, कुल मिलाकर हमारे पास 25-30 सांसद होंगे, फिर किसी के पास हमारा काम रोकने की ताकत नहीं होगी। दिल्ली के सारे काम होते रहेंगे। किसी का काम मैं रूकने नहीं दूंगा। गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली में कांग्रेस-आप मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले हैं। दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 4 पर आम आदमी पार्टी और 3 पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी।

इधर दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने अपने चार उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं। नई दिल्ली से विधायक सोमनाथ भारती को टिकट दिया गया। दक्षिणी दिल्ली से विधायक सही राम पहलवान को टिकट दिया गया। पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को टिकट दिया गया। कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार को भी एमपी का टिकट दिया गया है। हालांकि, कांग्रेस ने 3 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारे हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होगी।

Web Title: delhi budget 2024 live Arvind Kejriwal got 40 seats these people would have toppled my government atishi