दिल्ली भाजपा नयी आबकारी नीति के विरोध में आंदोलन तेज करेगी

By भाषा | Updated: November 19, 2021 21:16 IST2021-11-19T21:16:56+5:302021-11-19T21:16:56+5:30

Delhi BJP will intensify the movement against the new excise policy | दिल्ली भाजपा नयी आबकारी नीति के विरोध में आंदोलन तेज करेगी

दिल्ली भाजपा नयी आबकारी नीति के विरोध में आंदोलन तेज करेगी

नयी दिल्ली, 19 नवंबर भारतीय जनता पार्टी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी की दिल्ली इकाई ने नगर सरकार की नयी आबकारी नीति के खिलाफ अपना आंदोलन तेज करने की योजना बनायी है और इसके लिए एक संघर्ष समिति का गठन किया है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता के निर्देश पर गठित 26 सदस्यीय समिति शहर भर में शराब की नयी दुकानें खोलने के विरोध में आने वाले दिनों में आंदोलन का नेतृत्व करेगी। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता बिधूड़ी ने दावा किया कि नयी नीति से महिलाओं की सुरक्षा "खतरे" में पड़ जाएगी और युवाओं के गलत दिशा में बढ़ने की आशंका पैदा हो जाएगी क्योंकि इसमें शराब पीने की न्यूनतम कानूनी उम्र 25 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष करने की बात है।

आंदोलन के लिए अपनी रणनीति पर विचार करने की खातिर समिति की शुक्रवार को बैठक हुई। बैठक में आदेश गुप्ता, दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी, आशीष सूद, कुलजीत चहल, राजीव बब्बर और राजन तिवारी सहित दिल्ली भाजपा के विभिन्न नेता शामिल हुए।

दिल्ली सरकार की नयी आबकारी नीति के तहत नगर के 32 जोन में शराब की 850 दुकानें खोली जाएंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi BJP will intensify the movement against the new excise policy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे