दिल्ली भाजपा ने केजरीवाल के आवास के पास धरना दिया, पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती की मांग

By भाषा | Updated: November 6, 2021 20:40 IST2021-11-06T20:40:40+5:302021-11-06T20:40:40+5:30

Delhi BJP picketed near Kejriwal's residence, demanding reduction in VAT on petrol and diesel | दिल्ली भाजपा ने केजरीवाल के आवास के पास धरना दिया, पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती की मांग

दिल्ली भाजपा ने केजरीवाल के आवास के पास धरना दिया, पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती की मांग

नयी दिल्ली, छह नवंबर भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने शनिवार को यहां फ्लैगस्टाफ रोड पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के पास धरना दिया और पेट्रोल तथा डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में कटौती की मांग की।

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रदर्शनकारियों की अगुवाई करते हुए कहा कि जब तक केजरीवाल पेट्रोल और डीजल पर वैट में कमी की घोषणा नहीं करते, पार्टी कार्यकर्ता आंदोलन जारी रखेंगे।

उन्होंने दावा किया, ‘‘केजरीवाल सरकार को आम आदमी की फिक्र नहीं है और इस वजह से वह पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों पर कोई ध्यान नहीं दे रही।’’

गुप्ता ने कहा कि अब भाजपा शासित राज्यों तथा आम आदमी पार्टी के शासन वाली दिल्ली के बीच पेट्रोल-डीजल के दाम में बड़ा अंतर है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार को अब बिना देरी के पेट्रोल और डीजल पर वैट में कमी की घोषणा करनी चाहिए।

केंद्र सरकार ने बुधवार को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क पांच रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर कम करने की घोषणा की थी। राज्य सरकारें भी पेट्रोल-डीजल के आधार मूल्य पर तथा केंद्र द्वारा लागू उत्पाद शुल्क पर वैट या कर लगाती हैं।

दिल्ली में इस समय पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये प्रति लीटर है।

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दावा किया कि 2018 में भी केंद्र ने उत्पाद शुल्क पांच रुपये घटाकर लोगों को राहत दी थी, ‘‘लेकिन केजरीवाल सरकार ने इस पर अमल नहीं किया’’।

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में पेट्रोल और डीजल पर अन्य राज्यों की तुलना में अधिकतम वैट है। इसलिए केजरीवाल सरकार को पहले ही वैट कटौती कर देनी चाहिए थी।’’

बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल अपनी पार्टी के राजनीतिक विस्तार में व्यस्त हैं और उन्हें दिल्ली की समस्याओं की कोई चिंता नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi BJP picketed near Kejriwal's residence, demanding reduction in VAT on petrol and diesel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे