दिल्ली बीजेपी नेता जीएस बावा का शव पार्क में मिला, आत्महत्या की आशंका, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

By विनीत कुमार | Updated: March 30, 2021 10:21 IST2021-03-30T10:10:27+5:302021-03-30T10:21:38+5:30

बीजेपी नेता जीएस बावा का शव दिल्ली के एक पार्क में ग्रिल से लटका हुआ मिला। आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है।

Delhi BJP leader GS Bawa body found inside park hanging commits suicide | दिल्ली बीजेपी नेता जीएस बावा का शव पार्क में मिला, आत्महत्या की आशंका, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

दिल्ली बीजेपी नेता जीएस बावा का शव पार्क में मिला, आत्महत्या की आशंका (फाइल फोटो)

Highlightsहोली के दिन सोमवार को शाम 6 बजे के करीब मिला जीएस बावा का शवजीएस बावा के कथित तौर पर खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या करने का संदेहपश्चिमी दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं जीएस बावा, घर के पास पार्क में मिला शव

दिल्ली बीजेपी के एक नेता जीएस बावा ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उनका शव एक पार्क में लटका हुआ मिला। वे पश्चिमी दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। पुलिस ने इस बीच संदिग्ध परिस्थितियों में बीजेपी नेता की मौत की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार जीएस बावा 58 साल के थे और पश्चिमी दिल्ली के फतेह नगर में रहते थे। उनका शव उनके घर के पास के ही एक पार्क में मिला। घटना सोमवार शाम की है।

होली के दिन शाम करीब 6 बजे जब कुछ लोग पार्क में पहुंचे तो उन्होंने शव को एक ग्रिल में लटकता हुए पाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। दिल्ली पुलिस के अनुसार पार्क से अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। 

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस बीच सूत्रों के अनुसार घरेलू विवाद जीएस बावा के आत्महत्या का कारण हो सकता है। हालांकि, अभी पूरे मामले की जांच जारी है और पुष्ट तौर पर कुछ भी साफ नहीं हो सकता है।

गौरतलब है कि हाल में हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद राम स्‍वरूप शर्मा के भी निधन की खबर आई थी। बीजेपी सांसद का शव उनके दिल्ली स्थित आवास में फंदे से लटका हुआ मिला था। 

इस मामले में भी आत्महत्या की बात सामने आई थी। सांसद का निवास आरएमएल अस्पताल के करीब बने गोमती अपार्टमेंट में था।

दिल्ली पुलिस ने तब बताया था कि सांसद के एक स्टाफ की ओर से उन्हें कॉल किया गया था। पुलिस के मुताबिक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। इसे जब खोला गया तो अंदर राम स्वरूप शर्मा का शव लटका हुआ मिला। 

राम स्वरूप पिछले दो बार से मंडी से सांसद थे। उन्हें 2014 में पहली बार मंडी सीट से बीजेपी की ओर से टिकट दिया गया था। राम स्वरूप मूल रूप से मंडी जिला के जोगेंद्रनगर के रहने वाले थे।

Web Title: Delhi BJP leader GS Bawa body found inside park hanging commits suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे