नयी दिल्ली, सात अक्टूबर भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर शुरू किए गए 'सेवा समर्पण' अभियान के तहत गुरुवार को यहां पार्टी कार्यालय में दिव्यांगजनों के बीच उपकरण बांटे। मोदी 17 सितंबर को अपने जीवन के 71 वर्ष पूरे कर चुके हैं।
इस अवसर पर, उन्होंने कहा कि 71 दिव्यांग व्यक्तियों को श्रवण यंत्र और व्हीलचेयर जैसे उपकरण वितरित किए गए।
गुप्ता ने कहा, ''अगर किसी जरूरतमंद व्यक्ति को हमारी जानकारी में लाया जाता है तो हम और उपकरण मुहैया कराएंगे। भाजपा दीनदयाल उपाध्याय के सपने को पूरा करने की कोशिश कर रही है और मानव सेवा के सपने को एक लक्ष्य के रूप में पालन कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।