दिल्ली: बीजेपी ने AAP पर लगाया चुनाव को बाधित करने की साजिश का आरोप, EC से की मुलाकात
By भाषा | Updated: February 5, 2020 23:48 IST2020-02-05T23:44:56+5:302020-02-05T23:48:28+5:30
जावड़ेकर ने कहा, ''पुलिस ने खुलासा किया है कि जिस व्यक्ति ने गोली चलाई वह आप में शामिल हुआ था। उसका स्वागत करते आप नेता संजय सिंह तथा अन्य नेताओं के फोटो भी हैं। यह साफतौर पर वोटबैंक बनाने के लिये दो समुदायों को भड़काने की साजिश है। आम आदमी पार्टी की योजना सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की है। हमने चुनाव आयोग को सभी सबूत दिये हैं।''

केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर। (फाइल फोटो)
भाजपा ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर दिल्ली चुनाव को बाधित करने की 'साजिश' का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से हालिया घटनाओं को लेकर आप नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया।
इनमें हाल ही में शाहीन बाग के निकट आप कार्यकर्ता द्वारा गोली चलाने की घटना भी शामिल है। दिल्ली चुनाव के लिये भाजपा प्रभारी तथा केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात के दौरान आप नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और अन्य कार्रवाई की मांग की।
जावड़ेकर ने कहा, ''पुलिस ने खुलासा किया है कि जिस व्यक्ति ने गोली चलाई वह आप में शामिल हुआ था। उसका स्वागत करते आप नेता संजय सिंह तथा अन्य नेताओं के फोटो भी हैं।
यह साफतौर पर वोटबैंक बनाने के लिये दो समुदायों को भड़काने की साजिश है। आम आदमी पार्टी की योजना सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की है। हमने चुनाव आयोग को सभी सबूत दिये हैं।''