बवाना अग्निकांडः VIDEO में खुसफुसाते दिखीं BJP नेता, बोलीं-फैक्ट्री का लाइसेंस है हमारे पास
By रामदीप मिश्रा | Updated: January 21, 2018 10:13 IST2018-01-21T10:11:50+5:302018-01-21T10:13:21+5:30
बवाना हादसे के बाद फैक्ट्री को लाइसेंस जारी करने पर सवाल खड़े हो रहे हैं, जिसमें दिल्ली सरकार और एमसीडी आपस में एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं और दोनों में खींचतान शुरू हो गई है।

preeti aggrawal
दिल्ली स्थित बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार शाम (20 जनवरी) को भीषण आग लगी थी। इस हादसे ने 17 लोगों की जान निगल ली। वहीं, फैक्ट्री के एक मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है। हादसे के बाद फैक्ट्री को लाइसेंस जारी करने पर सवाल खड़े हो रहे हैं, जिसमें दिल्ली सरकार और एमसीडी आपस में एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं और दोनों में खींचतान शुरू हो गई है। इसी बीच एक वीडियो सामने आने के बाद राजनीति गर्मा गई है।
खुसफुसाहट का वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता और उत्तर दिल्ली नगर निगम की मेयर प्रीति अग्रवाल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह साथ में खड़े एक युवक से कहती दिखाई दे रही हैं कि इस फैक्ट्री का लाइसेंस हमारे पास है। इसलिए हम कुछ नहीं बोल सकते। उनकी खुसफुसाहट को साफ-साफ सुना जा सकता है।
#WATCH: In the aftermath of Bawana factory fire, BJP leader & North Delhi Municipal Corporation Mayor Preeti Aggarwal caught on cam telling her aide, 'iss factory ki licensing hamare paas hai isliye hum kuch nahi bol sakte.' The incident has claimed 17 lives. #Delhipic.twitter.com/zXfVjNADl2
— ANI (@ANI) January 21, 2018
केजरीवाल मांगें माफी
वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि प्रीति अग्रवाल ने बस इतना ही पूछा कि फैक्ट्री किसके अंदर आती है, यह बस खुसफुसाहट थी। केवल 'ये फैक्ट्री' ही साफ सुना जा रहा है। इस दुखद घड़ी में लोग बीजेपी पर दोष लगाने के लिए फर्जी वीडियो वायरल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी इस वीडियो को रिट्वीट किया है, उन्हें इतनी निम्न स्तर की राजनीति के लिए माफी मांगनी चाहिए।
Preeti Aggarwal asked whom does the factory come under, it's murmuring, only 'ye factory' is clear. Ppl are trying to make that fake video viral at a sad time just to blame BJP. CM re tweeted it, he must apologise for such low-level politics in time of despair: Manoj Tiwari, BJP pic.twitter.com/PSmaeEyb5t
— ANI (@ANI) January 21, 2018
हादसे की जिम्मेदार दिल्ली सरकार
इधर, हादसे को लेकर बीजेपी ने दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। मनोज तिवारी ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को लेकर कहा कि ये सब मजदूर हैं। यहां के लोग सरकार से गुस्सा हैं। सीएम केजरीवाल काफी देर बाद घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से यहां अवैध फैक्ट्रियां चल रही हैं, उसकी जिम्मेदार दिल्ली सरकार है।
दिल्लीः बवाना अग्निकांड के बाद सियासत शुरू, AAP और BJP समर्थक भिड़े
तीन फैक्ट्रियों में लगी आग
इस अग्निकाडं को लेकर दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक जीसी मिश्रा ने बताया कि बवाना में तीन जगहों पर आग लगने की जानकारी मिली। सेक्टर -1 में प्लास्टिक फैक्ट्री, सेक्टर-5 में पटाखा फैक्ट्री और सेक्टर-3 में फर्नेश ऑइल स्टोरेज में। सेक्टर-5 में लगी आग में लोग मारे गए। आग पर अब पूरी तरह काबू पा लिया गया है। हमने अभी तक 17 शव बरामद किए हैं।
दिल्लीः प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने से 17 की मौत, सीएम ने किया 5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान
दिल्ली सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसपर दुख जताते हुए जांच का आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राहत के कामों पर हमारी नजर है। इसके अलावा केजरीवाल ने मरने वालों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। साथ ही गंभीर रूप से घायल लोगों को 1 लाख रुपये देने का घोषणा की है।