दिवाली के मौके पर दिल्ली में इस बार भी पटाखों पर बैन, ऑनलाइन बिक्री पर एक जनवरी तक रोक

By विनीत कुमार | Published: September 7, 2022 11:01 AM2022-09-07T11:01:58+5:302022-09-07T11:28:01+5:30

दिल्ली सरकार ने पिछले साल की तरह इस बार भी दिवाली पर पटाखों के इस्तेमाल और बिक्री पर रोक लगा दी है। पटाखों की ऑनलाइन बिक्री भी 1 जनवरी, 2023 तक राजधानी में नहीं की जा सकेगी।

Delhi ban on firecrackers to continue this Diwali also, online sell also banned says Gopal Rai | दिवाली के मौके पर दिल्ली में इस बार भी पटाखों पर बैन, ऑनलाइन बिक्री पर एक जनवरी तक रोक

दिल्ली में दिवाली पर पटाखों पर बैन (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पटाखों पर बैन का ऐलान किया।दिल्ली में 1 जनवरी, 2023 तक पटाखों के ऑनलाइन बिक्री पर भी रोक रहेगी।पिछले साल भी पटाखों पर बैन लगाया गया था, हालांकि इसके बावजूद राजधानी में आतिशबाजी जमकर हुई थी।

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में इस बार भी दीपावली के मौके पर पटाखों की बिक्री और इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली में सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा रहा है। गोपाल राय ने एक और ट्वीट में कहा कि इस बार दिल्ली में पटाखों की ऑनलाइन बिक्री/डिलीवरी पर भी प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध 1 जनवरी 2023 तक लागू रहेगा।  

गोपाल राय ने ट्वीट किया, 'दिल्ली में लोगों को प्रदूषण के खतरे से बचाने के लिए पिछले साल की तरह ही इस बार भी सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा रहा है, तांकि लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।'

उन्होंने आगे कहा, 'इस बार दिल्ली में पटाखों की ऑनलाइन बिक्री / डिलीवरी पर भी प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध 1 जनवरी 2023 तक लागू रहेगा। प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने को लेकर दिल्ली पुलिस, DPCC और राजस्व विभाग के साथ मिलकर कार्य योजना बनाई जाएगी।'

पिछले साल भी दिल्ली सरकार ने पटाखों पर पूर्ण रोक लगा दी थी और इनकी बिक्री और इस्तेमाल के खिलाफ आक्रामक तरीके से प्रचार अभियान शुरू किया था। हालांकि इसके बावजूद राजधानी के कई इलाकों में पटाखे जलाए गए थे।

Web Title: Delhi ban on firecrackers to continue this Diwali also, online sell also banned says Gopal Rai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे