दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने BJP का दामन थामने वाले आप विधायक अनिल वाजपेयी व देवेंद्र सहरावत को अयोग्य घोषित किया
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 8, 2019 16:57 IST2019-08-08T16:57:16+5:302019-08-08T16:57:16+5:30
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने 17 जून को नोटिस जारी कर इन विधायकों से आठ जुलाई तक जवाब मांगा था। जिसके बाद दोनों विधायकों ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी।

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने BJP का दामन थामने वाले आप विधायक अनिल वाजपेयी व देवेंद्र सहरावत को अयोग्य घोषित किया
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने बीजेपी का दामन थामने वाले आप विधायक अनिल वाजपेयी और देवेंद्र सहरावत को अयोग्य घोषित करार दिया है। आप के इन विधायकों के खिलाफ पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने 10 जून को विधानसभा अध्यक्ष को शिकायत देकर इन्हें अयोग्य घोषित करने की मांग की थी। इन विधायकों पर कथित तौर पर बीजेपी में शामिल होने का आरोप था।
Delhi Assembly Speaker Ram Niwas Goel has disqualified MLAs Anil Bajpai and Devendra Sehrawat on grounds of defection. They had joined BJP from AAP earlier this year. pic.twitter.com/j1w12Ui0Ed
— ANI (@ANI) August 8, 2019
इस शिकायत पर विधानसभा अध्यक्ष ने 17 जून को नोटिस जारी कर इन विधायकों से आठ जुलाई तक जवाब मांगा था। जिसके बाद दोनों विधायकों ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी लेकिन कोर्ट ने विधायकों की अर्जी पर सुनवाई को खारिज कर दी थी। इन विधायकों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए अयोग्य ठहराने की मांग की गई थी। जिसके बाद इन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन किया था।