शहीदों के चित्र लगाने वाली दिल्ली विधानसभा देश की पहली एसेंबली: रामनिवास गोयल
By भाषा | Updated: April 6, 2021 01:39 IST2021-04-06T01:39:54+5:302021-04-06T01:39:54+5:30

शहीदों के चित्र लगाने वाली दिल्ली विधानसभा देश की पहली एसेंबली: रामनिवास गोयल
हापुड़ (उप्र), पांच अप्रैल दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के विधानसभा परिसर में शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु की प्रतिमाएं और स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र लगाये गये हैं तथा ऐसा कर उसने एक उदाहरण पेश किया।
गोयल हापुड़ निवासी स्वतंत्रता सेनानी व वरिष्ठ पत्रकार स्व. मधूसूदन दयाल संपादक की तस्वीर के अनावरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हापुड़ स्वतंत्रता संग्राम का प्रमुख केंद्र रहा हैं, जिस कारण हापुड़ के स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को नजंरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।