दिल्ली विधानसभा चुनावः दिसंबर के मध्य घोषणा-पत्र जारी करेगी भाजपा?, 50 श्रेणियों के लोगों को शामिल कर जनता की राय लेगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 17, 2024 22:40 IST2024-11-17T22:40:05+5:302024-11-17T22:40:52+5:30

दिल्ली सरकार की कथित विफलताओं को सूचीबद्ध करके सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को घेरने के लिए 11 सदस्यीय ‘‘आरोप-पत्र समिति’’ की घोषणा की।

Delhi Assembly Elections BJP will release manifesto in mid-December, will take public opinion by including 50 categories of people | दिल्ली विधानसभा चुनावः दिसंबर के मध्य घोषणा-पत्र जारी करेगी भाजपा?, 50 श्रेणियों के लोगों को शामिल कर जनता की राय लेगी

file photo

Highlightsप्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के निर्देश पर किया गया है। घोषणा-पत्र समिति की पहली बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय में हुई। समाज के विभिन्न वर्गों के साथ अपनी बैठकें शुरू करेगी।

Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिसंबर के मध्य तक अपना घोषणा-पत्र जारी कर सकती है। पार्टी नेताओं ने रविवार को यह जानकारी दी। भाजपा की घोषणापत्र समिति के संयोजक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया कि समिति सोमवार को समाज के विभिन्न वर्गों के साथ अपनी बैठकें शुरू करेगी और इसका लक्ष्य लगभग 50 श्रेणियों के लोगों को शामिल कर सभी जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए एक व्यापक घोषणापत्र तैयार करना है। पार्टी ने दिल्ली सरकार की कथित विफलताओं को सूचीबद्ध करके सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को घेरने के लिए 11 सदस्यीय ‘‘आरोप-पत्र समिति’’ की घोषणा की।

भाजपा की दिल्ली इकाई की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में समिति का गठन पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के निर्देश पर किया गया है। दिल्ली भाजपा की चुनाव समन्वय समिति और घोषणा-पत्र समिति की पहली बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय में हुई। 

Web Title: Delhi Assembly Elections BJP will release manifesto in mid-December, will take public opinion by including 50 categories of people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे