Delhi Assembly Elections: बीजेपी छोड़ आप में शामिल, अरविंद केजरीवाल ने कस्तूरबा नगर सीट से रमेश पहलवान को दिया टिकट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 15, 2024 17:38 IST2024-12-15T17:37:49+5:302024-12-15T17:38:33+5:30

Delhi Assembly Elections: आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुझे कुसुम लता जी के फिर से शामिल होने पर खुशी है। रमेश जी 2013 में पार्टी में शामिल हुए थे। आज सात साल बाद वे घर लौट रहे हैं।

Delhi Assembly Elections Arvind Kejriwal ticket Ramesh Pehalwan from Kasturba Nagar seat leaves BJP and joins AAP gives ticket see video watch | Delhi Assembly Elections: बीजेपी छोड़ आप में शामिल, अरविंद केजरीवाल ने कस्तूरबा नगर सीट से रमेश पहलवान को दिया टिकट

file photo

Highlightsकुसुम लता दक्षिण दिल्ली के कोटला मुबारकपुर वार्ड से दो बार की दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की पार्षद हैं। रमेश जी और कुसुम लता जी दिन में 24 घंटे लोगों के सुख-दुख में उनके साथ रहते हैं। कुश्ती में भी अच्छा काम किया है। मैं उनका फिर से स्वागत करता हूं।

Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता रमेश पहलवान अपनी पत्नी और दो बार की पार्षद कुसुम लता के साथ रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। रमेश पहलवान को कस्तूरबा नगर सीट से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। मदन लाल तीन बार के विधायक हैं। टिकट काट दिया गया है। कुसुम लता दक्षिण दिल्ली के कोटला मुबारकपुर वार्ड से दो बार की दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की पार्षद हैं। दोनों नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मुझे कुसुम लता जी के फिर से शामिल होने पर खुशी है। रमेश जी 2013 में पार्टी में शामिल हुए थे। आज सात साल बाद वे घर लौट रहे हैं।

 

 

रमेश जी और कुसुम लता जी दिन में 24 घंटे लोगों के सुख-दुख में उनके साथ रहते हैं। उन्होंने कुश्ती में भी अच्छा काम किया है। मैं उनका फिर से स्वागत करता हूं।’’ रमेश पहलवान ने कहा, ‘‘मैं आज घर लौट रहा हूं। पूरी दुनिया दिल्ली को केजरीवाल की नजर से देखती है। चाहे विदेश जाने वाले बच्चों की बात हो या फिर किसी बच्चे के विश्व मंच पर फ्रेंच बोलने की बात हो, यह सब केजरीवाल की वजह से है।

मेरे पिता एक सरकारी कर्मचारी थे। दिल्ली आगे बढ़ेगी।’’ कुसुम लता ने कहा, ‘‘मैं दो बार नगर निगम पार्षद हूं। मैंने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। मैं केजरीवाल की विचारधारा से प्रभावित होकर आप में शामिल हो रही हूं।’’

Web Title: Delhi Assembly Elections Arvind Kejriwal ticket Ramesh Pehalwan from Kasturba Nagar seat leaves BJP and joins AAP gives ticket see video watch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे