Delhi Assembly Elections: 70 सीट और 230 दावेदार?, हर क्षेत्र में 3-4 प्रत्याशी ठोक रहे दावा, भाजपा जल्द जारी करेगी सूची

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 21, 2024 06:02 IST2024-12-21T06:01:29+5:302024-12-21T06:02:51+5:30

Delhi Assembly Elections: भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अध्यक्षता वाली समिति ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों द्वारा तैयार की गई 700 से अधिक उम्मीदवारों की सूची में से योग्य उम्मीदवारों के नाम छांटने के लिए चार घंटे से अधिक समय तक बैठक की।

Delhi Assembly Elections 2024 live bjp 70 seats 230 contenders 3-4 candidates claim every constituency list candidates vs aap vs congress amit shah | Delhi Assembly Elections: 70 सीट और 230 दावेदार?, हर क्षेत्र में 3-4 प्रत्याशी ठोक रहे दावा, भाजपा जल्द जारी करेगी सूची

file photo

Highlightsसमिति ने 70 सीट में से प्रत्येक पर संभावित उम्मीदवारों के लिए तीन से चार नामों को सूचीबद्ध किया है। नामों पर आगे चर्चा की जाएगी और शनिवार को होने वाली समिति की अगली बैठक में नामों को सूची बनायी जाएगी।अगले सप्ताह उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाने की संभावना है।

नई दिल्लीः दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गठित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य चुनाव समिति ने कुल 70 सीट के लिए लगभग 225 से 230 संभावित उम्मीदवारों के नामों की सूची तैयार की है। पार्टी नेताओं ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस प्रक्रिया से जुड़े पार्टी के एक शीर्ष नेता ने बताया कि भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अध्यक्षता वाली समिति ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों द्वारा तैयार की गई 700 से अधिक उम्मीदवारों की सूची में से योग्य उम्मीदवारों के नाम छांटने के लिए बृहस्पतिवार को चार घंटे से अधिक समय तक बैठक की।

उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव समिति ने 70 सीट में से प्रत्येक पर संभावित उम्मीदवारों के लिए तीन से चार नामों को सूचीबद्ध किया है। इन नामों पर आगे चर्चा की जाएगी और शनिवार को होने वाली समिति की अगली बैठक में नामों को सूची बनायी जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा सूची पर चर्चा किए जाने के बाद अगले सप्ताह उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाने की संभावना है।

भाजपा, उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया को पूरा करने में काफी समय ले रही है, जबकि उसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने पहले ही अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने भी अब तक 21 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी के नेता ने बताया कि अब तक जो नाम चुने गए है, उनमें भाजपा की दिल्ली इकाई के कई वरिष्ठ नेता, हाल ही में दल बदलने वाले अन्य दलों के प्रमुख चेहरे और पार्टी के मौजूदा विधायक टिकट के लिए प्रमुख दावेदार के रूप में उभरे हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा को दिल्ली के लोगों से अब तक एक लाख से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं और इसमें अधिकतर सुझाव प्रदूषण, बिजली, पानी तथा सड़कों की स्थिति से संबंधित हैं।

दिल्ली में भाजपा की चुनाव घोषणापत्र समिति के प्रमुख बिधूड़ी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जनता से प्राप्त ‘फीडबैक’ में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा योजना को एक ‘धोखा’ बताया गया है। हालांकि उन्होंने कहा कि मुफ्त में बिजली, पानी और बस यात्रा की सुविधाएं जारी रहेंगी और इनका बेहतर तरीके से क्रियान्वयन किया जाएगा।

जिससे जनता को इसका वास्तविक लाभ मिल सके। भाजपा सूत्रों ने दावा किया कि पार्टी ने आप की मुफ्त सुविधाओं और महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह देने, वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी एवं निजी अस्पतालों में मुफ्त चिकित्सा उपचार देने जैसे चुनावी वादों का मुकाबला करने के लिए अपनी योजनाएं बनाई हैं।

बिधूड़ी ने कहा, ‘‘लोगों की ओर से मिले अधिकतर सुझाव दिल्ली जल बोर्ड से जुड़ी सीवर के पानी की समस्या, बिजली के महंगे बिल, प्रदूषण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा से संबंधित थे। उन्होंने दावा किया कि महिलाएं मुफ्त बस यात्रा को ‘धोखा’ मानती हैं, क्योंकि सड़कों पर बसें उपलब्ध ही नहीं हैं।’’

उन्होंने कहा कि लोगों से प्राप्त हुए इन सुझावों को भाजपा, सत्ता में आने के बाद दिल्ली के लिए सरकारी योजनाओं में शामिल करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी को अब तक सोशल मीडिया के माध्यम से 40 हजार से अधिक सुझाव और विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने वाली ‘संकल्प पत्र’ वैन के माध्यम से 60 हजार से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं। बिधूड़ी ने कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों के साथ हुई 40 से अधिक बैठकों के माध्यम से भी सुझाव प्राप्त किए गए।

Web Title: Delhi Assembly Elections 2024 live bjp 70 seats 230 contenders 3-4 candidates claim every constituency list candidates vs aap vs congress amit shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे