दिल्ली चुनाव 2020: अशोक गहलोत को अन्य राज्यों जैसे नतीजों का भरोसा, वसुंधरा राजे को आराम से जीत का विश्वास

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: February 6, 2020 07:21 IST2020-02-06T07:21:41+5:302020-02-06T07:21:41+5:30

जहां दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अन्य राज्यों जैसे बीजेपी विरोधी नतीजों का भरोसा है, तो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को बीजेपी की आराम से जीत का विश्वास है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कोटा में पत्रकारों से दिल्ली विधानसभा चुनाव पर बात करते हुए कहा कि दिल्ली में बहुत अच्छा माहौल है, मुझे पक्का विश्वास है कि हम लोग आराम से जीतेंगे.

Delhi Assembly Elections 2020: Here is what Ashok Gehlot and Vasundhara Raje think | दिल्ली चुनाव 2020: अशोक गहलोत को अन्य राज्यों जैसे नतीजों का भरोसा, वसुंधरा राजे को आराम से जीत का विश्वास

राजस्थान के मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत। (फाइल फोटो)

Highlightsवसुंधरा राजे ने दिल्ली चुनाव पर बात करते हुए कहा कि दिल्ली में बहुत अच्छा माहौल है, मुझे पक्का विश्वास है कि हम लोग आराम से जीतेंगे.वसुंधरा राजे का कहना था कि चुनाव में मुद्दे बहुत होते हैं, लेकिन मैं इतना कह सकती हूं कि जिस तरह का चुनाव प्रचार हमारा दिल्ली में चल रहा है, हम जीत रहे हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजस्थान के दिग्गज नेताओं ने भी अपनी भूमिका निभाई है और सभी को अपनी-अपनी पार्टी की जीत की उम्मीद भी है. जहां दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अन्य राज्यों जैसे बीजेपी विरोधी नतीजों का भरोसा है, तो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को बीजेपी की आराम से जीत का विश्वास है.

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कोटा में पत्रकारों से दिल्ली विधानसभा चुनाव पर बात करते हुए कहा कि दिल्ली में बहुत अच्छा माहौल है, मुझे पक्का विश्वास है कि हम लोग आराम से जीतेंगे.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली चुनाव में जहां बीजेपी एक बार फिर राष्ट्रवाद के मुद्दे पर फोकस है, तो शेष दल पानी, बिजली, सड़क, स्कूल, अस्पताल जैसे स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच गए हैं.

विभिन्न मुद्दे पर बात करते हुए वसुंधरा राजे का कहना था कि चुनाव में मुद्दे बहुत होते हैं, लेकिन मैं इतना कह सकती हूं कि जिस तरह का चुनाव प्रचार हमारा दिल्ली में चल रहा है, हम चुनाव जीत रहे हैं.

दिल्ली के चुनाव के लिए राजस्थान से कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी, तीनों दलों के प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रचार किया.

कांग्रेस की ओर से फरवरी के पहले सप्ताह में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कई नेताओं ने चुनाव प्रचार किया.

जहां कांग्रेस से दिल्ली चुनाव में प्रचार के लिए राजस्थान केे पांच दर्जन से ज्यादा नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई थी, वहीं बीजेपी की ओर से राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सहित अनेक नेता चुनाव प्रचार में जुटे रहे थे.

राजस्थान से बतौर स्टार प्रचारक केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत भी लगातार प्रचार में व्यस्त रहे. देखना दिलचस्प होगा कि राजस्थान के नेता अपने-अपने दलों को कितना चुनावी फायदा पहुंचा पाते हैं!

Web Title: Delhi Assembly Elections 2020: Here is what Ashok Gehlot and Vasundhara Raje think

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे