Delhi Results: दिल्ली चुनाव के नतीजों पर 'आप' कार्यकर्ताओं का जश्न, पोस्टर लहराकर पूछा- 'करंट लगा क्या?'

By विनीत कुमार | Published: February 11, 2020 01:02 PM2020-02-11T13:02:20+5:302020-02-11T13:03:32+5:30

Delhi Assembly Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता पार्टी दफ्तर जुटे हैं और जश्न मना रहे हैं।

Delhi Assembly Election Results 2020: AAP workers celebration shown poster karant laga kya | Delhi Results: दिल्ली चुनाव के नतीजों पर 'आप' कार्यकर्ताओं का जश्न, पोस्टर लहराकर पूछा- 'करंट लगा क्या?'

Delhi Results: आप कार्यकर्ताओं का जश्न (फोटो- एएनआई)

HighlightsDelhi Results: आप कार्यकर्ताओं के जश्न में दिखा 'करंट' वाला पोस्टरअमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान करंट वाले बयान के जवाब में आया ये पोस्टर

Delhi Assembly Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव के आ रहे नतीजों के बीच आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं का जश्न भी शुरू हो गया है। शुरुआती दो घंटे के रुझान के बाद ही बड़ी संख्या में 'आप' के कार्यकर्ता पार्टी ऑफिस पहुंचने लगे थे। समय के साथ बीजेपी के मुकाबले सीट के बढ़ते अंतर ने आप कार्यकर्ताओं के उत्साह को और दोगुना कर दिया।

ताजा रुझान के अनुसार आप दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 57 पर अभी आगे चल रही है। वहीं, बीजेपी केवल 13 सीट पर बढ़त बनाने में कामयाब हो सकी है। दूसरी ओर कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका है।

Delhi Results: 'करंट लगा क्या' का पोस्टर

बहरहाल, रुझानों से उत्साहित 'आप' के कार्यकर्ताओं ने जमकर पार्टी दफ्तर के पास गुलाल उड़ाया और नारेबाजी की। इस जश्न के दौरान एक दिलचस्प पोस्टर भी आप कार्यकर्ताओं की भीड़ में नजर आया। इस पोस्टर पर लिखा था- 'करंट लगा क्या'।


बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने बाबरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से कहा था कि 'EVM का बटन इतने गुस्से में दबाना कि करंट शाहीन बाग के अंदर लगे।' सीएए-एनआरसी और शाहीन बाग में प्रदर्शन के बीच इस बयान को लेकर तब खूब चर्चा हुई थी।

Delhi Results: 'आज हिंदुस्तान जीत गया'

जश्न के दौरान आप नेता संजय सिंह भी कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे और एक मंच से उन्हें संबोधित किया। संजय सिंह ने पार्टी ऑफिस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'आज हिंदुस्तान जीत गया।' इन नतीजों पर कई और बयान भी आए हैं। हाल में जेडीयू पार्टी से निकाले गए और दिल्ली चुनाव में आप के लिए काम कर रहे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी ट्वीट कर कहा- 'भारत की आत्मा को बचाने के लिए दिल्ली का धन्यवाद'।

Web Title: Delhi Assembly Election Results 2020: AAP workers celebration shown poster karant laga kya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे