Delhi Election 2020 Result: सोशल मीडिया पर कांग्रेस और बीजेपी को लेकर मचा बवाल, वायरल हो रहे हैं ये मीम्स
By ज्ञानेश चौहान | Updated: February 11, 2020 17:55 IST2020-02-11T17:55:26+5:302020-02-11T17:55:26+5:30
बीजेपी ने पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार ज्यादा सीटें अपने नाम की हैं, लेकिन लोग इसे 'ऊंट के मुंह में जीरा' कह रहे हैं। कांग्रेस का हाल तो ऐसे बेहाल हुआ है कि उनके पलड़े में एक भी सीट नहीं आ पाई। इन रुझानों को देखते हुए भला सोशल मीडिया यूजर्स कहां पीछे रह सकते हैं। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचाकर रखा है।

Delhi Election 2020 Result: सोशल मीडिया पर कांग्रेस और बीजेपी को लेकर मचा बवाल, वायरल हो रहे हैं ये मीम्स
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के रुझानों में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। अब तक आए रुझानों से यह साफ है कि दिल्ली में बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी एक बार फिर सत्ता हासिल करने जा रही है। लेकिन इन सबके बीच भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की हालत काफी खराब नजर आई।
हालांकि बीजेपी ने पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार ज्यादा सीटें अपने नाम की हैं, लेकिन लोग इसे 'ऊंट के मुंह में जीरा' कह रहे हैं। कांग्रेस का हाल तो ऐसे बेहाल हुआ है कि उनके पलड़े में एक भी सीट नहीं आ पाई। इन रुझानों को देखते हुए भला सोशल मीडिया यूजर्स कहां पीछे रह सकते हैं। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचाकर रखा है।
यह बवाल ऐसा है कि आपको हंसा हंसाकर लोटपोट कर सकता है। यानी आज पूरे दिन सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई। ज्यादातर लोगों ने बीजेपी और कांग्रेस का जमकर मजाक उड़ाया। नीचे देखें ट्विटर पर वायरल हो रहे कुछ मीम्स... ये सारे मीम्स #DelhiElectionResults #DelhiResults #DelhiElection2020 #AAPWinningDelhi
के साथ वायरल हो रहे हैं।





