कम फीसदी वोटिंग वाली डेढ़ दर्जन सीटों पर भी 'आप' का परचम बरकरार, देखें पूरी लिस्ट

By एसके गुप्ता | Updated: February 12, 2020 09:00 IST2020-02-12T09:00:41+5:302020-02-12T09:00:41+5:30

दिल्ली की 70 विधानसभा सीट में आप ने 62 सीटों पर जीत हासिल की है और बीजेपी 8 सीटें जीती है। आप की वोट हिस्सेदारी 53.57 प्रतिशत रही। BJP ने 8 सीटों पर जीत हासिल की और उसे 38.51 प्रतिशत वोट मिले। कांग्रेस का खाता नहीं खुला।

Delhi Assembly Election Result 2020 AAP Win those all seat where voting percentage low | कम फीसदी वोटिंग वाली डेढ़ दर्जन सीटों पर भी 'आप' का परचम बरकरार, देखें पूरी लिस्ट

कम फीसदी वोटिंग वाली डेढ़ दर्जन सीटों पर भी 'आप' का परचम बरकरार, देखें पूरी लिस्ट

Highlightsनई दिल्ली सीट पर पिछली बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जीत दर्ज की थी, उस समय यहां 64 फीसदी मतदान हुआ था इस बार इस सीट पर 52.15 फीसदी मतदान हुआ है.पिछली बार 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि जिन सीटों पर मतदान का प्रतिशत कम रहा है.उन सीटों पर भाजपा को फायदा होगा. चुनाव परिणाम आने के बाद यह साफ हो गया है कि कम मतदान वाली एक भी सीट पर भाजपा को फायदा नहीं हुआ है. कम मतदान वाली सभी 18 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है.

पिछली बार 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसमें दिल्ली कैंट सीट पर सबसे कम मतदान 58.49 फीसदी हुआ था इस बार इस सीट पर सबसे कम मतदान 45.36 फीसदी हुआ है. दोनों ही बार यहां आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है.

ऐसे नई दिल्ली सीट पर पिछली बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जीत दर्ज की थी, उस समय यहां 64 फीसदी मतदान हुआ था इस बार इस सीट पर 52.15 फीसदी मतदान हुआ है. इसके अलावा आरके पुरम, मालवीय नगर, गे्रटर कैलाश, दिल्ली कैंट, मॉडल टाउन जैसी पॉश सीटों पर भी 'आप' ने जीत दर्ज की है. इन विधानसभाओं में हुआ है

कम मतदान : विधानसभा का नाम - मतदान प्रतिशत रिठाला - 59.62 नांगलोईजट - 56.70 मुंडका - 59.24 मॉडल टाउन - 59.35 करोल बाग - 60.44 पटेल नगर - 60.84 विकासपुरी - 59.27 दिल्ली कैंट-45.36 राजेंद्र नगर - 58.27 नई दिल्ली - 52.15 आरके पुरम - 56.62 महरौली - 56.53 मालवीय नगर - 58.71 कस्तूरबा नगर - 59.67 ग्रेटर कैलाश - 59.94 कालकाजी - 57.44 बदरपुर - 59.63 ओखला - 58.84

Web Title: Delhi Assembly Election Result 2020 AAP Win those all seat where voting percentage low

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे