दिल्ली विधानसभा चुनावः पांच विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की नड्डा ने, कहा, दिल्ली को विज्ञापन नहीं, विकास चाहिए

By भाषा | Published: January 10, 2020 03:49 PM2020-01-10T15:49:47+5:302020-01-10T15:49:47+5:30

नड्डा ने ट्वीट किया कि दिल्ली के त्रिनगर विधानसभा में संगठनात्मक बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘‘ हम दिल्ली में घर-घर जाकर केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली की जनता के साथ किए गए अन्याय, उनसे बोले गए झूठ तथा सरकार द्वारा किए गए घोटालों का पर्दाफाश करेंगे।’’

Delhi Assembly Election: Nadda meeting with five assembly workers said, Delhi needs development, not advertisement | दिल्ली विधानसभा चुनावः पांच विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की नड्डा ने, कहा, दिल्ली को विज्ञापन नहीं, विकास चाहिए

उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता दिल्ली में घर घर जाकर केजरीवाल सरकार का पर्दाफाश करेंगे।

Highlightsपांच विधानसभा क्षेत्रों में त्रिनगर, शालीमार बाग, बुराड़ी, तिमारपुर और चांदनी चौक शामिल है। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ दिल्ली को विज्ञापन नहीं, विकास चाहिए।’’

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने दिल्ली के पांच विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता दिल्ली में घर घर जाकर केजरीवाल सरकार का पर्दाफाश करेंगे।

इन पांच विधानसभा क्षेत्रों में त्रिनगर, शालीमार बाग, बुराड़ी, तिमारपुर और चांदनी चौक शामिल है। नड्डा ने ट्वीट किया कि दिल्ली के त्रिनगर विधानसभा में संगठनात्मक बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘‘ हम दिल्ली में घर-घर जाकर केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली की जनता के साथ किए गए अन्याय, उनसे बोले गए झूठ तथा सरकार द्वारा किए गए घोटालों का पर्दाफाश करेंगे।’’

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ दिल्ली को विज्ञापन नहीं, विकास चाहिए।’’ भाजपा के मीडिया प्रकोष्ठ के सह प्रभारी संजय मयूख ने बताया कि ये बैठकें पार्टी के चुनावी तैयारियों का जायजा लेने तथा कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने के लिये की जा रही है। 

Web Title: Delhi Assembly Election: Nadda meeting with five assembly workers said, Delhi needs development, not advertisement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे