Delhi Assembly Election 2020: बीजेपी ने दिया AAP के नारे का जवाब, कहा- पांच साल दिल्ली बेहाल, अब नहीं चाहिए केजरीवाल

By एएनआई | Updated: December 28, 2019 15:48 IST2019-12-28T15:48:32+5:302019-12-28T15:48:32+5:30

बीजेपी ने दिल्ली की सत्ताधारी आप पार्टी  के नारे "अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल" के खिलाफ "पांच साल दिल्ली बेहाल, अब नहीं चाहिए केजरीवाल" का नारा दिया है।

Delhi Assembly Election 2020: BJP's slogan against AAP party "Five years of Delhi is no better, no longer needed Kejriwal" | Delhi Assembly Election 2020: बीजेपी ने दिया AAP के नारे का जवाब, कहा- पांच साल दिल्ली बेहाल, अब नहीं चाहिए केजरीवाल

Delhi Assembly Election 2020: बीजेपी ने दिया AAP के नारे का जवाब, कहा- पांच साल दिल्ली बेहाल, अब नहीं चाहिए केजरीवाल

Highlights बीजेपी ने आप पार्टी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव में टक्कर देने के लिए अपने नारे तैयार कर लिए हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल का कार्यकाल फरवरी 2020 में खत्म हो  जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अगले साल 2020 में दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अभियान शुरू कर दिया है। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (आप) को दिल्ली के विधानसभा चुनाव में टक्कर देने के लिए अपने नारे तैयार कर लिए हैं। बीजेपी ने दिल्ली की सत्ताधारी आप पार्टी  के नारे "अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल" के खिलाफ "पांच साल दिल्ली बेहाल, अब  नहीं चाहिए केजरीवाल" का नारा दिया है।

अरविंद केजरीवाल 2020 के चुनाव को देखते  हुए, चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की कंपनी I-PAC से हाथ मिला लिया है। प्रशांत किशोर ने 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र के लोकसभा चुनाव अभियान की  कमान संभाली थी।  2015 में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के चुनाव अभियान और  2017 में पंजाब के मुख्यमंत्री के अमरिंद्र सिंह के लिए भी चुनाव अभियान का नेतृत्व किया था। 

मुख्यमंत्री केजरीवाल का कार्यकाल फरवरी 2020 में खत्म हो  जाएगा। साथ ही अटकले लगाई जा रही हैं कि विधानसभा चुनाव भी उसी दौरान किए जा सकते हैं।  बीजेपी ने दिल्ली में 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसकी शुरूआत प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में कर दी है।
 
2015 में आप पार्टी ने दिल्ली में सभी विपक्षी पार्टीयों को कारारी हार देते हुए 70 में 67 सीटों पर भारी बहुमत से जीत हासिल की थी।

Web Title: Delhi Assembly Election 2020: BJP's slogan against AAP party "Five years of Delhi is no better, no longer needed Kejriwal"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे