Delhi Assembly Election 2020: बीजेपी ने दिया AAP के नारे का जवाब, कहा- पांच साल दिल्ली बेहाल, अब नहीं चाहिए केजरीवाल
By एएनआई | Updated: December 28, 2019 15:48 IST2019-12-28T15:48:32+5:302019-12-28T15:48:32+5:30
बीजेपी ने दिल्ली की सत्ताधारी आप पार्टी के नारे "अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल" के खिलाफ "पांच साल दिल्ली बेहाल, अब नहीं चाहिए केजरीवाल" का नारा दिया है।

Delhi Assembly Election 2020: बीजेपी ने दिया AAP के नारे का जवाब, कहा- पांच साल दिल्ली बेहाल, अब नहीं चाहिए केजरीवाल
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अगले साल 2020 में दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अभियान शुरू कर दिया है। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (आप) को दिल्ली के विधानसभा चुनाव में टक्कर देने के लिए अपने नारे तैयार कर लिए हैं। बीजेपी ने दिल्ली की सत्ताधारी आप पार्टी के नारे "अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल" के खिलाफ "पांच साल दिल्ली बेहाल, अब नहीं चाहिए केजरीवाल" का नारा दिया है।
अरविंद केजरीवाल 2020 के चुनाव को देखते हुए, चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की कंपनी I-PAC से हाथ मिला लिया है। प्रशांत किशोर ने 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र के लोकसभा चुनाव अभियान की कमान संभाली थी। 2015 में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के चुनाव अभियान और 2017 में पंजाब के मुख्यमंत्री के अमरिंद्र सिंह के लिए भी चुनाव अभियान का नेतृत्व किया था।
मुख्यमंत्री केजरीवाल का कार्यकाल फरवरी 2020 में खत्म हो जाएगा। साथ ही अटकले लगाई जा रही हैं कि विधानसभा चुनाव भी उसी दौरान किए जा सकते हैं। बीजेपी ने दिल्ली में 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसकी शुरूआत प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में कर दी है।
2015 में आप पार्टी ने दिल्ली में सभी विपक्षी पार्टीयों को कारारी हार देते हुए 70 में 67 सीटों पर भारी बहुमत से जीत हासिल की थी।