एक्सक्लूसिव: दिल्ली चुनाव में एक दर्जन विधायकों का टिकट काटने की तैयारी में आप, इन बड़े चेहरों पर खेलेगी दांव

By निखिल वर्मा | Published: January 14, 2020 03:58 PM2020-01-14T15:58:48+5:302020-01-14T16:37:53+5:30

Delhi Assembly Election 2020: आम आदमी पार्टी के आतंरिक सर्वे में 53 सीटें जीतने की संभावना की व्यक्त की गई है.

Delhi Assembly Election 2020: aam aadmi party ticket distribution strategy for delhi vidhan sabha chunav 2020 | एक्सक्लूसिव: दिल्ली चुनाव में एक दर्जन विधायकों का टिकट काटने की तैयारी में आप, इन बड़े चेहरों पर खेलेगी दांव

आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2015 में 67 सीटों पर जीत हासिल की थी.

Highlightsदिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे, वोटिंग 8 फरवरी को होगी.विधानसभा चुनाव 2015 में आप ने 67, बीजेपी ने तीन सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला.

निर्वाचन आयोग (EC) ने आगामी आठ फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। दिल्ली चुनाव के लिए सबसे पहले लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। जल्द ही आम आदमी पार्टी अपनी सूची जारी करने वाली है। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2015 रिकॉर्ड 67 सीटों पर जीत हासिल की थी।

दो दर्जन विधायकों का टिकट काट सकती है आप

पिछले चुनाव में दिल्ली में आप की आंधी चली थी। हालांकि लोकसभा चुनाव 2019 में दिल्ली की सातों सीटों पर आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त मिली। आप सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी इस बार पिछली जीत का प्रदर्शन दोहराने के लिए 12 से 15 विधायकों का काट सकती है। पिछले 5 सालों में कुछ विधायक जहां बागी हो गए वहीं पार्टी के आतंरिक सर्वे में कुछ विधायकों का रिपोर्ट कार्ड खराब निकला। कभी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अभिन्न सहयोगी रहे कपिल मिश्रा की करावल नगर सीट पर पार्टी दुर्गेश पाठक को टिकट देने जा रही है। दुर्गेश पाठक पिछले चुनाव में कई सीटों पर आप के प्रभारी थे।

इन बड़े चेहरों पर दांव

इस बार पार्टी अपने संस्थापक सदस्य जो लोकसभा चुनाव हार गए हैं उन पर दांव लगा रही है। तिमारपुर से पार्टी दिलीप पांडे, राजेंद्र नगर से राघव चड्ढा और कालका जी आतिशी मारलेना विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इसके अलावा चांदनी चौक से अलका लांबा की जगह प्रह्लाद साहनी को टिकट मिलने की खबर है।

बाहर से आए लोगों को भी टिकट

सोमवार को कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक राम सिंह नेताजी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महाबल मिश्रा के बेटे विनय कुमार मिश्रा भी आप में शामिल हो गये। बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा की जगह राम सिंह नेताजी और द्वारका से आदर्श शास्त्री की जगह विनय मिश्रा को चुनाव लड़ाने की तैयारी है। 

इन जगहों पर नए नाम

रोहिणी से राजेश नामा उर्फ बंशीवाला, शालीमार बाग से जलज चौधरी, पटेल नगर से हजारी लाल चौहान, विश्वास नगर से नीरज पाठक को टिकट देने की तैयारी है। आम आदमी पार्टी से कुछ दिनों पहले ही एक सर्वे किया था जिसके आधार टिकट बांटा रहा है। कुछ जगहों पर पार्टी युवा नेताओं पर दांव खेल सकती है। आदर्श नगर से युवा नेता विनीत दुबे की चर्चा है। सूत्रों ने बताया कि पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों की सूची जारी करने जा रही है।

Read in English

English summary :
Election Commission (EC) has issued a notification for the upcoming Delhi Assembly election to be held on February 8. With this, the nomination process for 70 assembly seats in Delhi has also started. AAP may give ticket to some new member in this vidhan sabha chunav 2020.


Web Title: Delhi Assembly Election 2020: aam aadmi party ticket distribution strategy for delhi vidhan sabha chunav 2020

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे