दिल्ली: कोरोना को हराने के लिए केजरीवाल सरकार ने उठाए दो कदम, कहा- मरीजों के घर में ऑक्सीमीटर पहुंचाया जा रहा है

By अनुराग आनंद | Updated: June 26, 2020 13:47 IST2020-06-26T13:36:47+5:302020-06-26T13:47:28+5:30

दिल्ली में बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों को अब घर में ही क्वारंटीन रहने के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार ने इजाजत दे दी है।

Delhi: Arvind Kejriwal government takes two steps to defeat Corona, says - Oximeter is being delivered to patients' home | दिल्ली: कोरोना को हराने के लिए केजरीवाल सरकार ने उठाए दो कदम, कहा- मरीजों के घर में ऑक्सीमीटर पहुंचाया जा रहा है

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Highlightsसीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्लाज्मा थेरेपी के जरिए कोरोना मरीजों के इलाज में अच्छे रिजल्ट आए हैं।दिल्ली में 29 मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी से इस्तेमाल किया गया था, जो ठीक हो गए हैं।अब दिल्ली में 200 मरीजों का इलाज प्लाज्मा थेरेपी करने की इजाजत मिली है।

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना को हराने के लिए दो अहम फैसले लिए हैं। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के मरीजों की मौत की संख्या को बढ़ने से हर हाल में रोकने का सरकार प्रयास कर रही है।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली में जरूरी मरीजों का इलाज प्लाज्मा थेरेपी के माध्यम से किया जाएगा। इसके अलावा, दिल्ली के कोरोना मरीजों का ऑक्सीजन लेवल अचानक कम न हो इसके लिए मरीजों को ऑक्सीमीटर उप्लब्ध कराया जा रहा है। केजरीवाल की मानें तो बिना लक्षण वाले मरीजों में अचानक ऑक्सीजन लेवल कम होने लगता है। ऐसे में उसे बनाए रखने के लिए ऐसे सभी मरीजों को ऑक्सीमीटर दिया जा रहा है। 

दिल्ली में 200 मरीजों का अब प्लाज्मा थेरेपी से होगा इलाज-

बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में प्लाज्मा के माध्यम से इलाज सफल रहा है। दिल्ली के सीएम की मानें तो पिछले दिनों दिल्ली में 29 मरीजों का प्लाज्मा थेरेपी से किया गया, जिसके बाद मरीजों में काफी सुधार आया। कई गंभीर मरीज दिल्ली में प्लाज्मा थेरेपी से ठीक हो गए हैं। यही वजह है कि सरकार ने अब डॉक्टरों को 200 कोरोना मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी से इलाज करने की इजाजत दे दी है। 

CoronaVirus: दहा दिवसांत कोरोनाचे रुग्ण ...

बिना लक्षण वाले मरीजों में भी ऑक्सीजन लेवल 90 से कम होने पर खतरा-

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी का ऑक्सीजन लेवल 95 होना चाहिए। अगर ये 90 से कम हो जाए तो यह खतरा माना जाता है। 85 से कम हो जाए तो बहुत सीरियस हो जाता है। ऑक्सीजन लेवल कम होने पर सांस लेने में दिक्कत होती है।  कई मरीजों में देखा गया कि ऑक्सीजन लेवल कम है, लेकिन सिम्टम्स नहीं है।

News18 लोकमत/Lokmat - Watch Marathi News Live TV Online ...

दिल्ली में सीरोलॉजिकल सर्वे 27 जून से शुरू  

इसके साथ ही बैठक में दिल्ली में सीरोलॉजिकल सर्वे पर चर्चा की गई, जिसे एनसीडीसी और दिल्ली सरकार संयुक्त रूप से करेंगे। सर्वेक्षण 27 जून से शुरू होगा, सभी संबंधित सर्वेक्षण टीमों का प्रशिक्षण कल पूरा हो गया। जनसंख्या समूहों में कोरोना के प्रकोपों का पता लगाने के लिए आरोग्य सेतु और इतिहास ऐप्स के संयुक्त उपयोग को भी मंजूरी दी गई।

 

Web Title: Delhi: Arvind Kejriwal government takes two steps to defeat Corona, says - Oximeter is being delivered to patients' home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे