लाइव न्यूज़ :

भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी था 4 लाख का इनामी अब्दुल सुभान कुरैशी: स्पेशल सेल

By रामदीप मिश्रा | Updated: January 22, 2018 15:14 IST

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह दिल्ली में बम धमाके करने के की कोशिश कर रहा था। बताया जा रहा है कि वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। 

Open in App

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अनुसार "भारत के मोस्ट वांटेड आंतकवादी" और  इंडियन मुजाहिद्दीन के कथित संस्थापक सदस्य अब्दुल सुभान कुरैशी को गिरफ्तार किया गया है। स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने सोमवार (22 जनवरी) को पत्रकारों को बताया कि कुरैशी को दो दिन पहले हल्की मुठभेड़ के बाद गाजीपुर इलाके से गिरफ्तार गया। डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) ने कुरैशी पर चार लाख रुपये का इनाम रखा था। अदालत ने कुरैशी को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार गुजरात में साल 2008 में हुए बम धमाकों का मुख्य आरोपी है। 26 अक्टूबर 2008 को अहमदाबाद में 70 मिनट के अंदर 21 बम धमाके हुए थे। उन धमाकों में 56 लोग मारे गये थे और 200 लोग घायल हुए थे। पुलिस के अनुसार अब्दुल सुभान कुरैशी नेपाल में जाली दस्तावेज बना कर रह रहा था। डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने कहा कि कुरैशी भारत का मोस्ट वांडेट आतंकवादी था। पुलिस के अनुसार कुरैशी गाजीपुर में अपने एक पुराने साथी से मिलने आया था।

मध्य प्रदेश के रामपुर के रहने वाले कुरैशी स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) का सदस्य था। पुलिस स्पेशल सेल दिल्ली, बेंगलुरु और अहमदाबाद में हुए बम धमाकों में शामिल रहा था। अब्दुल सुभान उस्मान कुरैशी, कासिम जाकिर, क़ाब और तौक़ीर नामों से भी काम करता था। पुलिस के अनुसार कुरैसी इंडियन मुजाहिद्दीन और सिमी को दोबारा सक्रिय करना चाहता था। साल 2007-08 में कुरैशी ने पूरे देश में चार प्रशिक्षण कैम्प आयोजित किये थे जिसमें आतंकी ट्रेनिंग दी गयी थी। पुलिस के अनुसार कुरैसी अंग्रेजी स्कूल में पढ़ा हुआ है। कुरैशी बम बनाने का माहिर बताया जाता है। वह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। पुलिस के अनुसार कुरैशी ने कई प्रमुख आईटी कंपनियों में काम कर चुका था। पुलिस को कुछ दिन पहले ही इनपुट मिल गया था कि कुरैशी गाजीपुर में अपने पुराने साथी से मिलने आने वाला है। 

गणतंत्र दिवस से पहले खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली में तीन संदिग्ध आतंकी छिपे होने की एक कॉल इंटरसेप्ट की थी, जिसके बाद राजधानी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था। बताया गया था कि दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में तीन संदिग्ध आतंकी छिपे हो सकते हैं, जो 26 जनवरी को आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं। 14 जनवरी को खुफिया एजेंसियों से मिली सूचना के बाद राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई थी। वहीं, हाल ही में गृह मंत्रालय ने भी एक अलर्ट जारी किया था, जिसमें दिल्ली समेत कई राज्यों की पुलिस को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया था। गृह मंत्रालय अलर्ट के जरिए कहा था कि इस साल आतंकी संगठन ड्रोन के माध्यम से किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं।

टॅग्स :आतंकवादीदिल्ली समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

भारतदिल्ली में बढ़ी ठंड?, नवंबर का सबसे ठंडा दिन रविवार, तापमान 24.3 डिग्री, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारतDelhi Blast: NIA ने उमर को पनाह देने वाले सोयब को किया गिरफ्तार, फरीदाबाद में रहता था आरोपी

भारत26/11 Mumbai Attack: 26/11 हमले की 17वीं बरसी, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

भारतDelhi Car Blast Case: 5 लाख में खरीदी गई AK-47, डीप फ्रीजर में रखे विस्फोटक, मल्टी-लेयर हैंडलर नेटवर्क का खुलासा

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि