कोराना संकटः पिज्जा डिलीवरी बॉय के संपर्क आए हाई रिस्क वाले 16 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव, प्रशासन ने ली राहत की सांस 

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 20, 2020 13:07 IST2020-04-20T13:07:43+5:302020-04-20T13:07:43+5:30

पिज्जा डिलीवरी कर्मचारी मार्च के अंतिम सप्ताह तक ड्यूटी पर था और वह पिछले सप्ताह कोरोना से पॉजिटिव पाया गया। अधिकारियों का कहना था वह पहले डायलिसिस के लिए एक अस्पताल गया था और वहां उसके संक्रमित होने के लक्षण दिखाई दिए। लॉकडाउन के दौरान भोजन और किराने के सामान की होम डिलीवरी को अनुमति है।

Delhi All 16 high risk contacts of the pizza delivery boy who has tested positive for COVID 19, have tested negative | कोराना संकटः पिज्जा डिलीवरी बॉय के संपर्क आए हाई रिस्क वाले 16 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव, प्रशासन ने ली राहत की सांस 

Demo Pic

Highlightsराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक पिज्जा डिलीवरी कर्मचारी को कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। प्रशासन ने हाई रिस्क वाले 16 लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया, जिनकी सोमवार (20 अप्रैल) को रिपोर्ट निगेटिव आई है।

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक पिज्जा डिलीवरी कर्मचारी को कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। प्रशासन ने हाई रिस्क वाले 16 लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया, जिनकी सोमवार (20 अप्रैल) को रिपोर्ट निगेटिव आई है। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रशासन ने राहत की गहरी सांस ली है। 

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट ने बताया है कि COVID-19 पॉजिटिव पाए गए पिज्जा डिलीवरी बॉय के संपर्क में आए 16 हाई रिस्क लोगों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। बता दें, दक्षिणी दिल्ली में ये मामला सामने आने के बाद हौज खास और मालवीय नगर सहित दक्षिण दिल्ली में प्रशासन ने 72 लोगों को क्वारंटाइन किया गया। इन सभी लोग अपने घरों में क्वारंटाइन हैं। 

बताया गया था कि पिज्जा डिलीवरी कर्मचारी मार्च के अंतिम सप्ताह तक ड्यूटी पर था और वह पिछले सप्ताह कोरोना से पॉजिटिव पाया गया। अधिकारियों का कहना था वह पहले डायलिसिस के लिए एक अस्पताल गया था और वहां उसके संक्रमित होने के लक्षण दिखाई दिए। लॉकडाउन के दौरान भोजन और किराने के सामान की होम डिलीवरी को अनुमति है। कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन ज्यादा सख्त है और वहां किसी को भी अपने घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। ऐसे में सभी को आवश्यक वस्तुएं उनके दरवाजे पर पहुंचाई जा रही हैं।


उल्लेखनीय है कि बीते दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 110 नए मामले आने के साथ संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,003 पहुंच गई। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक कुल 45 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 25 मरीज 60 वर्ष से ज्यादा आयु के थे। 

मरने वालों में 10 लोगों की आयु 50 से 59 वर्ष के बीच थी, जबकि 10 अन्य की आयु 50 वर्ष से कम थी। दिल्ली के 78 निषिद्ध क्षेत्रों में शामिल तुगलकाबाद एक्सटेंशन में कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए। अगर संक्रमित लोगों की संख्या के आधार पर देखें, तो राष्ट्रीय राजधानी में यह इलाका वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है। 

Web Title: Delhi All 16 high risk contacts of the pizza delivery boy who has tested positive for COVID 19, have tested negative

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे