ठळक मुद्देअलका लांबा औपचारिक तौर पर कांग्रेस में शामिल हुईंलांबा के कांग्रेस की सदस्यता हासिल करने के दौरान पीसी चाको भी रहे मौजूद
दिल्ली के चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक अलका लांबा ने शनिवार को औपचारिक रूप से कांग्रेस की सदस्यता हासिल कर ली। दिल्ली के कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको और कई दूसरे कांग्रेसी नेताओं की मौजूदगी में लांबा ने कांग्रेस की सदस्यता ली।
अलका लांबा ने वैसे पिछले ही महीने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा कर दी थी। बहरहाल, लांबा ने शनिवार को कांग्रेस की सदस्या हासिल करने के बाद ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी। अलका लांबा साल 2015 में 'आप' में शामिल हुई थीं। लांबा को दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने दलबदल के आधार पर 19 सितंबर को अयोग्य घोषित कर दिया था।