Delhi air quality: 28 नवंबर को एक्यूआई 313 दर्ज?, 27 नवंबर को था 301, ‘बहुत खराब’ श्रेणी प्रदूषण का स्तर, धुंध की मोटी परत छाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 28, 2024 11:21 IST2024-11-28T11:20:06+5:302024-11-28T11:21:30+5:30

Delhi air quality: शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

Delhi air quality AQI recorded 313 November 28 was 301 November 27 very poor category pollution level temperature expected 26 degrees layer smog remained  | Delhi air quality: 28 नवंबर को एक्यूआई 313 दर्ज?, 27 नवंबर को था 301, ‘बहुत खराब’ श्रेणी प्रदूषण का स्तर, धुंध की मोटी परत छाई

file photo

Highlights38 निगरानी केंद्रों में से किसी ने भी एक्यूआई का स्तर गंभीर श्रेणी में नहीं बताया।तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की मोटी परत छाई रही।

Delhi air quality:दिल्ली में बृहस्पतिवार को सुबह प्रदूषण का स्तर थोड़ा बढ़ गया और वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 313 दर्ज किया गया, जबकि बुधवार को सुबह नौ बजे यह 301 था। इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.2 डिग्री कम 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आईएमडी ने दिन में आसमान साफ ​​रहने का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की मोटी परत छाई रही। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, वायु गुणवत्ता आंकड़ा दर्ज करने वाले 38 निगरानी केंद्रों में से किसी ने भी एक्यूआई का स्तर गंभीर श्रेणी में नहीं बताया।

Web Title: Delhi air quality AQI recorded 313 November 28 was 301 November 27 very poor category pollution level temperature expected 26 degrees layer smog remained 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे