Delhi Air Pollution: दिवाली की आतिशबाजी ने दिल्ली को बनाया दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, टॉप 10 में कोलकाता, मुंबई शामिल

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 13, 2023 12:08 PM2023-11-13T12:08:35+5:302023-11-13T12:12:49+5:30

विश्व के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में देश की राजधानी दिल्ली पहले दर्ज पर पहुंच गई है।

Delhi Air Pollution: Diwali fireworks made Delhi the most polluted city in the world, Kolkata, Mumbai included in top 10 | Delhi Air Pollution: दिवाली की आतिशबाजी ने दिल्ली को बनाया दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, टॉप 10 में कोलकाता, मुंबई शामिल

फाइल फोटो

Highlightsविश्व के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में देश की राजधानी दिल्ली पहले दर्ज पर पहुंच गई हैदिवाली में छोड़े गये पटाखों से दिल्ली आसमान नीला की बजाय काला नजर आ रहा हैदिल्ली के अलावा कोलकाता और मुंबई भी विश्व के प्रदूषित शहरों की लिस्ट में टॉप 10 में शामिल हैं

नई दिल्ली: विश्व के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में देश की राजधानी दिल्ली पहले दर्ज पर पहुंच गई है। जी हां, दिवाली में छोड़े गये पटाखों से दिल्ली आसमान नीला की बजाय काला नजर आ रहा है। यही कारण है कि दिवाली के एक दिन बाद सोमवार को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली पहले स्थान पर पहुंच गया है।

समाचार वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार स्विस समूह IQAir ने बताया कि सोमवार की सुबह 10 बजे तक देश की राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 433 'खतरनाक' श्रेणी में दर्ज किया गया। वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लाहौर में AQI 384 दर्ज होने के साथ प्रदूषित शहरों की सूची में दूसरे स्थान पर है।

स्विस समूह IQAir PM 2.5 के रूप में फेफड़ों को नुकसान पहुंचाने वाले कणों की सांद्रता के आधार पर 100 प्रमुख शहरों की वायु गुणवत्ता के स्तर को मापता है। इस IQAir रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में PM 2.5 सांद्रता वर्तमान में WHO की वार्षिक वायु गुणवत्ता दिशानिर्देश मूल्य से 79 गुना अधिक है।

दिल्ली के अलावा देश को दो प्रमुख महानगर और दो राज्यों की राजधानी कोलकाता और मुंबई विश्व के प्रदूषित शहरों की लिस्ट में टॉप 10 में शामिल हैं। कोलकाता का AQI 196 है और वो विश्व के प्रदूषित शहरों की सूची में चौथे स्थान पर है और 156 AQI के साथ मुंबई इस लिस्ट में नौवें स्थान पर है।

स्विस समूह IQAir की लाइव रैंकिंग के अनुसार 100वें स्थान पर रहने के बाद मेक्सिको सिटी को दुनिया का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया।

मालूम हो कि प्रदूषण को मापने के लिए तयशुदा AQI रैंकिंग को 6 समूहों में विभाजित किया गया है। जिसमें 0-50 'अच्छा' और 301 से ज्यादा को 'खतरनाक' माना जाता है। वहीं 51-100 AQI को मध्यम माना जाता है जबकि 101-150 और 151-200 पर क्रमशः 'संवेदनशील लोगों के खतरनाक' और 'खतरनाक' माना जाता है। वहीं 201 और 300 के बीच AQI 'बहुत खतरनाक' माना जाता है।

Web Title: Delhi Air Pollution: Diwali fireworks made Delhi the most polluted city in the world, Kolkata, Mumbai included in top 10

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे