दिल्ली: महिला पर मनचले ने फेंका पेशाब भरा गुब्बारा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 1, 2018 19:05 IST2018-03-01T19:05:39+5:302018-03-01T19:05:39+5:30

पीड़िता ने गुरुवार को अपनी शिकायत में कहा, "गुब्बारा आकर सीधे मेरी छाती पर लगा। मैंने दर्द के कारण नियंत्रण खो दिया और फर्श पर गिर गई।

delhi after sperm balloon now urine balloon on capital girl | दिल्ली: महिला पर मनचले ने फेंका पेशाब भरा गुब्बारा

दिल्ली: महिला पर मनचले ने फेंका पेशाब भरा गुब्बारा

होली से एक दिन पहले दिल्ली पुलिस के सामने यौन उत्पीड़न के दो मामले सामने आए हैं, जिनमें महिलाओं ने पेशाब भरे गुब्बारे फेंके जाने की शिकायत की है। पीड़िता ने गुरुवार को अपनी शिकायत में कहा, "गुब्बारा आकर सीधे मेरी छाती पर लगा। मैंने दर्द के कारण नियंत्रण खो दिया और फर्श पर गिर गई। जब तक मैं खुद को संभाल पाती तब तक वो शख्स भाग गया। गुब्बारे में पेशाब भरा था, जिसकी बदबू से जी मिचलाने लगा।"

इसी तरह की घटना ग्रेटर कैलाश में हुई, जहां उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज की एक छात्रा ने सोशल मीडिया पर कुछ इसी तरह की शिकायत की। इसके विरोध में एलएसआर छात्र संघ ने पुलिस मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया।

दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा का दर्द, होली के बहाने गुब्बारे में स्पर्म भरकर फेंकते हैं मनचले

इससे पहले दिल्ली विश्वविद्यालय के एक कॉलेज की छात्रा का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस पोस्ट में छात्रा ने दावा किया है कि होली की वजह से अज्ञात लोगों के एक समूह ने उसके ऊपर हाल में स्पर्म से भरा गुब्बारा फेंका था। पुलिस ने इस पोस्ट के वायरल होने के बाद मामले को गंभीरता से लिया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है और पोस्ट करने वाली छात्रा से भी संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि पुलिस के पास इसकी कोई लिखीत शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। 

Web Title: delhi after sperm balloon now urine balloon on capital girl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे