दिल्लीः आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर चलेगा केस, उपराज्यपाल ने सीबीआई को मुकदमा चलाने की अनुमति दी, क्या है पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 17, 2022 07:13 PM2022-07-17T19:13:12+5:302022-07-17T19:17:09+5:30

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान के विरुद्ध 2016 में दर्ज 'अवैध' नियुक्तियों के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है।

Delhi AAP MLA Amanatullah Khan Case LG VK Saxena gave permission CBI prosecute Delhi Waqf Board  | दिल्लीः आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर चलेगा केस, उपराज्यपाल ने सीबीआई को मुकदमा चलाने की अनुमति दी, क्या है पूरा मामला

जांच एजेंसी ने उपराज्यपाल से अभियोजन की मंजूरी मांगी थी।

Highlights ‘मनमानी और अवैध’ नियुक्तियों का आरोप लगाते हुए एक शिकायत दर्ज की थी।सीबीआई ने एक मामला दर्ज कर लिया था और जांच की थी।सीबीआई ने इस साल मई में इस बाबत उपराज्यपाल से अनुरोध किया था। 

नई दिल्लीः दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान के विरुद्ध 2016 में दर्ज 'अवैध' नियुक्तियों के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है।

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के तत्कालीन मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) महबूब आलम के खिलाफ भी नियमों, विनियमों और कानून का ‘‘जानबूझकर और आपराधिक उल्लंघन करने’’ और ‘‘पद का दुरुपयोग करने’’ तथा सरकारी खजाने को वित्तीय नुकसान पहुंचाने सहित विभिन्न अपराधों के लिए मुकदमा चलाने की मंजूरी दी गई है।

दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग के सबडिविजनल मजिस्ट्रेट (मुख्यालय) ने नवंबर 2016 में दिल्ली वक्फ बोर्ड में विभिन्न मौजूद और गैर-मौजूद पदों पर खान द्वारा ‘मनमानी और अवैध’ नियुक्तियों का आरोप लगाते हुए एक शिकायत दर्ज की थी।

सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने एक मामला दर्ज कर लिया था और जांच की थी, जिसमें ‘पर्याप्त अभियोजन योग्य सबूत’ मिले थे, जिसके बाद जांच एजेंसी ने उपराज्यपाल से अभियोजन की मंजूरी मांगी थी। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने इस साल मई में इस बाबत उपराज्यपाल से अनुरोध किया था। 

Web Title: Delhi AAP MLA Amanatullah Khan Case LG VK Saxena gave permission CBI prosecute Delhi Waqf Board 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे