दिल्ली: अजमेरी गेट रेलवे स्टेशन पर महिला पर अज्ञात व्यक्ति ने फेंका केमिकल, अस्पताल में भर्ती
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 7, 2019 16:15 IST2019-12-07T16:15:10+5:302019-12-07T16:15:10+5:30
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, केमिकल फेंकने वाला शख्त मौक-ए-वारदात से फरार है।

दिल्ली: अजमेरी गेट रेलवे स्टेशन पर महिला पर अज्ञात व्यक्ति ने फेंका केमिकल, अस्पताल में भर्ती
हैदराबाद और उन्नाव गैंगरेप का मामले लेकर देशभर में उबाल है। इस बीच एक दिल्ली से एक और रोंगेटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। दिल्ली के अजमेरी गेट रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञाक शख्त ने एक महिला के ऊपर केमिकल फेंक दिया। इससे महिला झुलस गई।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, केमिकल फेंकने वाला शख्त मौक-ए-वारदात से फरार है। हालांकि अभी इस मामले में अधिक जानकारी का इंतजार है।
Delhi: A woman was attacked with chemical at Ajmeri Gate Railway Station by an unknown person, today. The man is absconding. More details awaited.
— ANI (@ANI) December 7, 2019