दिल्ली: प्लाज्मा दिलाने के बहाने धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Published: May 8, 2021 01:24 AM2021-05-08T01:24:23+5:302021-05-08T01:24:23+5:30

Delhi: A man arrested for cheating on the pretext of getting plasma | दिल्ली: प्लाज्मा दिलाने के बहाने धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली: प्लाज्मा दिलाने के बहाने धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली, सात मई कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए प्लाज्मा का प्रबंध करने के बहाने लोगों के साथ धोखाखड़ी करने के आरोप में 31 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गुनीत सिंह जग्गी की शिकायत पर नांगलोई निवासी सनी को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा कि जग्गी ने प्लाज्मा के लिए एक व्यक्ति से संपर्क किया और उसने प्लाज्मा का प्रबंध करने के लिए 50 हजार रुपये उसके बैंक खाते में जमा कराने की मांग की।

अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ता ने उसके खाते में 10 हजार रुपये डाल दिए। हालांकि पैसे मिलते ही उस व्यक्ति ने अपना फोन बंद कर दिया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) इंगित सिंह ने कहा, ''पुलिस ने बैंक खाते की जानकारी हासिल कर आरोपी की पहचान की और पहाड़गंज के पास उसे पकड़ लिया।''

उन्होंने कहा कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सनी के रूप में हुई है। उसने छह लोगों से एक लाख रुपये की धोखाधड़ी की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: A man arrested for cheating on the pretext of getting plasma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे