कोरोना संकटः दिल्ली पुलिस के तीन जवानों ने ड्यूटी से बचने के लिए की ये हरकत, किए गए सस्पेंड

By रामदीप मिश्रा | Published: May 1, 2020 11:27 AM2020-05-01T11:27:46+5:302020-05-01T11:27:46+5:30

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 3,515 हो गई, जबकि तीन और लोगों की मौत इससे हुई हैं। दिल्ली सरकार ने ये आंकड़े जारी किए हैं। आंकड़ों में कहा गया कि गुरुवार को 76 नए मामले सामने आए, जबकि तीन लोगों ने वायरस से संक्रमित होने के कारण दम तोड़ दिया।

Delhi: 3 policemen suspends for 1 day for lying they came in contact with corona positive police personnel | कोरोना संकटः दिल्ली पुलिस के तीन जवानों ने ड्यूटी से बचने के लिए की ये हरकत, किए गए सस्पेंड

झूठ बोलने के लिए दिल्ली पुलिस के तीन जवान सस्पेंड। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली पुलिस का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों से झूठ बोलने के लिए ती पुलिसकर्मियों को 29 अप्रैल को 1 दिन के लिए निलंबित किया गया था।पुलिस ने बताया कि उन्होंने झूठ बोला था कि वो कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मी के संपर्क में आए हैं और इसलिए उन्हें होम-क्वारंटाइन के लिए भेजा जाना चाहिए।

कोरोना संकटः दिल्ली पुलिस के तीन जवानों ने की ड्यूटी से बचने के लिए की ये हरकत, किए गए सस्पेंड
नई दिल्लीः जहां एक ओर पुलिस प्रशासन कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जी-जान से जुटा हुआ हैं वहीं, दिल्ली के तीन जवानों ने ड्यूटी से बचने के लिए झूठ बोल दिया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए थाने के एक सब इंस्पेक्टर के साथ वे ड्यूटी कर चुके हैं। इन तीनों पुलिसकर्मियों को झूठ बोलना महंगा पड़ गया। दरअसल, उनका झूठ पकड़ने के बाद उन्हें सस्पेड कर दिया गया। 

समाचा एजेंसी एएआई की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों से झूठ बोलने के लिए ती पुलिसकर्मियों को 29 अप्रैल को 1 दिन के लिए निलंबित किया गया था, उन्होंने झूठ बोला था कि वो कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मी के संपर्क में आए हैं और इसलिए उन्हें होम-क्वारंटाइन के लिए भेजा जाना चाहिए। उस वक्त वे शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन पर तैनात थे। उन्होंने अब ड्यूटी ज्वाइन कर ली है।


इधर बीते दिन राजधानी के ओखला सब्जी मंडी में तैनात दिल्ली पुलिस के 32 वर्षीय उप निरीक्षक में को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुयी, जिसके बाद पुलिसकर्मी के संपर्क में आये 40 लोगों को घर में पृथक रहने के लिए कहा है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी थी। वह दक्षिणपूर्व दिल्ली के अमर कॉलोनी पुलिस थाने में तैनात है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) आर पी मीणा ने बताया था कि अमर कॉलोनी पुलिस थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद 35 पुलिसकर्मियों के नमूने जांच के लिये भेजे गए थे, जिसके बाद दो अन्य पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए थे। गुरुवार को हमें एक उप निरीक्षक का रिपोर्ट मिला जिसमें कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

उन्होंने बताया था कि अमर कॉलोनी पुलिस थाने में नियुक्त पुलिसकर्मियों में से कुल चार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उप निरीक्षक को अस्पताल में भेजा जा रहा है, जबकि उसके संपर्क में आने वाले 40 पुलिसकर्मियों को 14 दिन के लिए घर में पृथक रहने के लिये कहा गया है। 

Web Title: Delhi: 3 policemen suspends for 1 day for lying they came in contact with corona positive police personnel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे