दिल्ली : दृष्टिबाधित व्यक्ति की हत्या के आरोप में 22 वर्षीय युवक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 11, 2021 18:43 IST2021-10-11T18:43:06+5:302021-10-11T18:43:06+5:30

Delhi: 22-year-old man arrested for murder of visually impaired man | दिल्ली : दृष्टिबाधित व्यक्ति की हत्या के आरोप में 22 वर्षीय युवक गिरफ्तार

दिल्ली : दृष्टिबाधित व्यक्ति की हत्या के आरोप में 22 वर्षीय युवक गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक दृष्टिबाधित व्यक्ति पर पत्थर से हमला कर उसकी हत्या करने के आरोप में 22 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान इमरान के रूप में की गयी है। इमरान एक स्थानीय दुकान में बढ़ई के रूप में काम करता है और उसे नशा करने की लत भी है। यह घटना उस समय हुई जब दृष्टिबाधित व्यक्ति एक अन्य दृष्टिबाधित महिला के साथ सड़क से गुजर रहा था कि तभी इमरान उससे टकरा कर गिर गया। इस पर इमरान ने दोनों को गालियां देना शुरू कर दिया। दृष्टिबाधित व्यक्ति और उसकी महिला साथी ने जब आपत्ति जताई तो इमरान ने एक पत्थर से दृष्टिबाधित व्यक्ति पर हमला कर दिया।

पुलिस को छह अक्टूबर को एक सूचना मिली की एक युवक ने दृष्टिबाधित व्यक्ति पर पत्थर से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सुल्तानपुरी बस टर्मिनल के पास घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को पता चला कि घायल व्यक्ति को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया है। गंभीर रूप से घायल दृष्टिबाधित व्यक्ति की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गयी।

पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के निवासी राधेश्याम के रूप में की गयी है। एक दुकान चलाने वाले राधेश्याम को सिर में गंभीर चोट आई थी।

बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त परविंदर सिंह के मुताबिक इस मामले में आरोपी इमरान (22) को गिरफ्तार कर लिया गया है। इमरान अमन विहार में रहता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: 22-year-old man arrested for murder of visually impaired man

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे