Delhi: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेगा सुकेश

By धीरज मिश्रा | Published: February 29, 2024 02:56 PM2024-02-29T14:56:09+5:302024-02-29T14:59:17+5:30

Delhi: ठगी के आरोप में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने चिट्ठी लिखकर नया ऐलान कर दिया है। सुकेश ने कहा है कि दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेगा।

delhi 2025 vidhansabha election mandoli jail sukesh fight election against arvind kejriwal | Delhi: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेगा सुकेश

फाइल फोटो

Highlightsठगी के आरोप में जेल में बंद है सुकेश चंद्रशेखर सुकेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेगासुकेश ने कहा केजरीवाल के अफसर परिवार को धमकी दे रहे हैं

Delhi: ठगी के आरोप में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने चिट्ठी लिखकर नया ऐलान कर दिया है। सुकेश ने कहा है कि दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेगा। सुकेश ने 200 करोड़ रुपए की वसूली के मामले में आरोपी सुकेश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को संबोधित करते हुए तीन पेज का पत्र लिखा है।

यहां बताते चले कि सुकेश ने चिट्ठी में कहा है कि वह किसी पार्टी से चुनाव नहीं लड़ेगा। बल्कि, वह विधानसभा चुनाव में निर्दलीय लड़ेगा। मालूम हो कि साल 2020 में दिल्ली में विधानसभा के चुनाव हुए थे। आम आदमी पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार किया था। आप को 62 सीट मिली थी। वहीं, भाजपा को 8 सीटों पर संतोष करना पड़ा था। दिल्ली में दूसरी बार पांच साल के केजरीवाल की सरकार बनी थी। 

सुकेश ने चिट्ठी में क्या लिखा

जेल में बंद सुकेश ने लिखी अपनी चिट्ठी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। चिट्ठी में सुकेश ने कहा है कि उन्हें लगातार धमकाया जा रहा है। सुकेश ने कहा कि बीते तीन दिनों से लगातार उनके परिवार को फोन कर धमकाया जा रहा है, फोन पर धमकी देने वाले का नंबर एक ही है। सुकेश ने कहा कि जेल के अंदर केजरीवाल और उनके मंत्रियों के करीबी अफसर लगातर दबाव बना रहे हैं धमका रहे हैं। 

सीबीआई के सामने एक्सपोज करूंगा

सुकेश ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए लालच दिया गया है। उन्हें तमिलनाडु लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए लालच दिया गया। उन्होंने कहा कि मैं केजरीवाल के अफसरों की धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। मैं जल्द ही सीबीआई के सामने केजरीवाल को एक्सपोज करूंगा। सुकेश ने इससे पहले मई 2023 में एलजी को पत्र लिखकर मांग की थी कि केजरीवाल के सरकारी आवास को सजाने के लिए जो खर्च किया गया, उसकी जांच की जाए।

Web Title: delhi 2025 vidhansabha election mandoli jail sukesh fight election against arvind kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे