केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से मिला केंद्रीय सचिवालय के अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल

By भाषा | Updated: June 30, 2021 18:58 IST2021-06-30T18:58:22+5:302021-06-30T18:58:22+5:30

Delegation of officers of Central Secretariat met Union Minister Jitendra Singh | केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से मिला केंद्रीय सचिवालय के अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से मिला केंद्रीय सचिवालय के अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल

नयी दिल्ली, 30 जून केंद्रीय सचिवालय के अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात की और पदोन्नति तथा अन्य सेवा संबंधी मुद्दों पर उनसे चर्चा की। एक आधिकारिक बयान में इस बारे में बताया गया।

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों की बातें ध्यानपूर्वक सुनने के बाद मंत्री ने कहा कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) सभी लंबित मुद्दों के समाधान का लगातार प्रयास कर रहा है और यहां तक कि अदालत में लंबित मामलों के सही हल को लेकर भी प्रयास किया जा रहा है। कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार मंत्री ने उल्लेख किया कि करीब दो साल पहले डीओपीटी ने विभिन्न स्तरों पर कई विभागों में करीब 4000 अधिकारियों की पदोन्नति की थी, जिसकी सराहना व्यापक रूप से की गयी थी। इनमें से पदोन्नति के कुछ आदेश ऐसे भी थे, जो लंबित रिट याचिकाओं के परिणाम के अधीन थे।

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने हर बार संपर्क किये जाने पर कर्मियों के सेवा मामलों का समाधान करने में डॉ. जितेंद्र सिंह द्वारा दिखाये गये उदार रवैये के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मंत्री के हस्तक्षेप से उनके मुद्दों का समाधान जल्द से जल्द हो जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delegation of officers of Central Secretariat met Union Minister Jitendra Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे