दिल्ली हवाई अड्डा पर बैगेज क्लियरेंस में हुई देरी से मची अफरा-तफरी, बताया ये कारण

By भाषा | Updated: March 30, 2018 03:10 IST2018-03-30T03:10:34+5:302018-03-30T03:10:34+5:30

जीएमआर नीत डायल इंटरनेशनल एयपोर्ट लिमिटेड, हवाई अड्डा संचालक ने बैगेज क्लियरेंस में देरी के लिए बडी मात्रा में खतरनाक वस्तुओं खासतौर पर पावर बैंक और लाइटर को जिम्मेदार ठहराया। यात्रियों के सामान में ये चीजें थी।

Delayed Flights and Huge Queues Chaos That Power Banks Caused At Delhi Airport | दिल्ली हवाई अड्डा पर बैगेज क्लियरेंस में हुई देरी से मची अफरा-तफरी, बताया ये कारण

दिल्ली हवाई अड्डा पर बैगेज क्लियरेंस में हुई देरी से मची अफरा-तफरी, बताया ये कारण

नई दिल्ली, 30 मार्चः इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के टर्मिनल- 3 पर गुरुवार को सैकड़ों यात्रियों को बैगेज क्लिरेंस में विलंब का सामना करना पड़ा, जिसके चलते लंबी कतारें लग गईं और उड़ानों में देर हुई। विस्तारा एयरलाइन्स ने शाम को एक बयान जारी कर कहा कि बैगेज हैंडलिंग सिस्टम में कुछ समस्या से विमान के परिचालन में विलंब हुआ। विमानों में बैग नहीं रखे गए और एयरलाइन ने हवाई अड्डा अधिकारियों से शिकायत की।

जीएमआर नीत डायल इंटरनेशनल एयपोर्ट लिमिटेड, हवाई अड्डा संचालक ने बैगेज क्लियरेंस में देरी के लिए बडी मात्रा में खतरनाक वस्तुओं खासतौर पर पावर बैंक और लाइटर को जिम्मेदार ठहराया। यात्रियों के सामान में ये चीजें थी।

औसत दिनों की तुलना में गुरुवार को यह मात्रा 30 प्रतिशत अधिक थी क्योंकि लंबी छुट्टी के कारण यात्रियों की संख्या अधिक थी। डायल के प्रवक्ता ने स्पष्टीकरण दिया कि संदिग्ध बैंगों की तलाशी और प्रतिबंधि वस्तुओं को हटाने से बैगेज हैंडलिंग प्रक्रिया पर असर पड़ा।

विमान में यात्रा करने वाने अनेक लोंगों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया। भाजपा की लोकसभा सदस्य हेमा मालिनी भी उन यात्रियों में शामिल थीं जिनका बैग अटक गया था। अपुष्ट खबरें हैं कि समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव का बैग भी अटक गया था। 

रेल मंत्री पीयूष गोयल भी मुंबई में एक कार्यक्रम में देरी से पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि विमान के देरी से उड़ान भरने के चलते ऐसा हुआ।

Web Title: Delayed Flights and Huge Queues Chaos That Power Banks Caused At Delhi Airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे