उड़ान योजना के तहत देहरादून-नई टिहरी-श्रीनगर-गौचर हेलीकॉप्टर सेवा शुरू

By भाषा | Published: July 29, 2020 07:03 PM2020-07-29T19:03:33+5:302020-07-29T19:03:33+5:30

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उड़ान योजना के अन्तर्गत चलाई जा रही हेलीकॉप्टर सेवाओं को स्थानीय लोगों द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है।

Dehradun-New Tehri-Srinagar-Gauchar helicopter service started under UDAN scheme | उड़ान योजना के तहत देहरादून-नई टिहरी-श्रीनगर-गौचर हेलीकॉप्टर सेवा शुरू

हेलीकॉप्टर सेवा पवनहंस की शुरूआत कर दी गयी है (फाइल फोटो)

Highlightsउड़ान योजना से देहरादून देश के दर्जनों शहरों से हवाई सेवा से जुड़ा है।सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि गाजियाबाद से पिथौरागढ़ के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू की गई है।त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि हर्षिल के लिए भी हेलीकॉप्टर सेवा की जरूरत बतायी और कहा कि इससे गंगोत्री जाने वाले यात्रियों के लिए सुविधा होगी।

देहरादून: उड़ान योजना के तहत बुधवार को उत्तराखंड में देहरादून—नई टिहरी—श्रीनगर—गौचर हेलीकॉप्टर सेवा की पवनहंस द्वारा शुरूआत कर दी गयी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी एवं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस सेवा की ऑनलाइन शुरूआत की। यह सेवा सप्ताह में तीन दिन, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उपलब्ध होगी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उड़ान योजना के अन्तर्गत चलाई जा रही हेलीकॉप्टर सेवाओं को स्थानीय लोगों द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उड़ान योजना से देहरादून देश के दर्जनों शहरों से हवाई सेवा से जुड़ा है । रावत ने कहा कि गाजियाबाद से पिथौरागढ़ के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू की गई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 27 हेलीपोर्ट विकसित किये गये हैं और पंतनगर हवाई अड्डे को ग्रीन फील्ड के रूप में विकसित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हल्द्वानी—अल्मोडा—धारचूला हेतु भी मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को सेवा शुरू होगी।

उन्होंने पुरी से अनुरोध किया कि चारधाम यात्रा के दृष्टिगत गुप्तकाशी एवं बड़कोट में भी हेलीकॉप्टर सेवाएं प्रारम्भ किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने हर्षिल के लिए भी हेलीकॉप्टर सेवा की जरूरत बतायी और कहा कि इससे गंगोत्री जाने वाले यात्रियों के लिए सुविधा होगी।

मुख्यमंत्री ने ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी के मानकों को जटिल बताते हुए उनसे उत्तराखण्ड की परिस्थितियों के दृष्टिगत सिविल एविएशन सिक्योरिटी के मानकों में परिवर्तन का अनुरोध किया तथा कहा कि इससे आर्थिक बोझ भी कम होगा।

पुरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उड़ान सेवा के अन्तर्गत जिन नये यात्रा मार्गों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के लिए सुझाव दिया है, उन पर जल्द ही मुख्यमंत्री से बैठक करके निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी के मानकों के बारे में भी अधिकारियों के साथ चर्चा करके नियमानुसार उचित समाधान निकालने की बात कही। 

Web Title: Dehradun-New Tehri-Srinagar-Gauchar helicopter service started under UDAN scheme

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे