रक्षा मंत्रालय ने एमके 54 टॉरपीडो, एक्सपेंडेबल खरीदने के लिए अमेरिका के साथ करार किया

By भाषा | Updated: October 22, 2021 20:38 IST2021-10-22T20:38:20+5:302021-10-22T20:38:20+5:30

Defense Ministry ties up with US to buy Mk 54 torpedoes, expandable | रक्षा मंत्रालय ने एमके 54 टॉरपीडो, एक्सपेंडेबल खरीदने के लिए अमेरिका के साथ करार किया

रक्षा मंत्रालय ने एमके 54 टॉरपीडो, एक्सपेंडेबल खरीदने के लिए अमेरिका के साथ करार किया

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान पी-8आई के लिए 423 करोड़ रुपये की लागत से एमके 54 टॉरपीडो और चाफ तथा फ्लेयर्स जैसे एक्सपेंडेबल खरीदने के लिए अमेरिका की सरकार के साथ करार किया है। मंत्रालय के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

भारतीय नौसेना के बेड़े में कुल 11 पी-8आई विमान हैं जिनका उत्पादन अमेरिकी वैमानिकी कंपनी बोइंग ने किया है। पी-8आई विमान को इसकी पनडुब्बी रोधी युद्धक क्षमताओं के साथ ही आधुनिक समुद्री टोही क्षमताओं के लिए भी जाना जाता है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के लिए 423 करोड़ रुपये की लागत पर एमके 54 टॉरपीडो और एक्सपेंडेबल (चाफ तथा फ्लेयर्स) की खरीद के लिए विदेश सैन्य बिक्री (एफएमएस) के तहत अमेरिका की सरकार के साथ करार पर हस्ताक्षर किये हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये उपकरण पी-8आई विमान के साजो-सामान हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Defense Ministry ties up with US to buy Mk 54 torpedoes, expandable

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे